दिल्ली में विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही सियासी पारा अचानक गर्मा गया है. आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल फुल फार्म में हैं. वे लगातार ऐसी घोषणाएं कर रहे हैं, जो जनता को सीधे कनेक्ट करता हो. महिलाओं को 2100 देने की बात हो या फिर सीनियर सिटीजन के लिए संजीवनी योजना का ऐलान, आम आदमी पार्टी सीधे वोटरों को जोड़ने की कोशिश कर रही है. अब उन्हें मात देने के लिए बीजेपी SP प्लान लेकर आई है. बीजेपी ने सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) और पूर्वांचली (Purvanchali) कार्ड खेलना शुरू कर दिया है. एलजी से लेकर जेडीयू तक मैदान में उतर आए हैं. इससे मुकाबला रोचक हो गया है.
दिल्ली में कुल एक करोड़ 53 लाख वोटर हैं, लेकिन इनमें से 25 फीसदी से ज्यादा वोटर पूर्वांचली हैं, जिनकी जड़ें यूपी और बिहार से जुड़ी हुई हैं. अरविंद केजरीवाल उन्हें लुभाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उनके घर-घर तक जा रहे हैं. लाभकारी योजनाओं के रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. लेकिन अब बीजेपी ने उन्हें जवाब देने के लिए नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को मैदान में उतार दिया है. जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने ऐलान किया कि दिल्ली में बीजेपी और जेडीयू साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. सीटों का ऐलान बाद में किया जाएगा.
एलजी उतरे मैदान में
केजरीवाल ने सीनियर सिटीजन के लिए योजना का ऐलान किया तो उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना भी मैदान में उतर आए. वे लगातार दिल्ली के सीनियर सिटीजन के साथ सभाएं कर रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने 600 से ज्यादा बुजुर्गों के साथ बैठक की. उनकी शिकायतें सुनीं. खास बात, ये सभी बुजुर्ग कृष्णा नगर, खारी बावली, द्वारका, पहाड़गंज, शाहदरा, केशवपुरम, पिलंजी और पालम कॉलोनी जैसे इलाकों से आए थे. एलजी ने ट्वीट कर बताया कि बुजर्गों ने सरकार की लालफीताशाही के बारे में हमें बताया है. हमने इस पर जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया है. अफसरों की इनकी शिकायतें तुरंत दूर करने के निर्देश दिए गए हैं. दिल्ली पुलिस को बुजुर्ग लोगों के लिए चल रही अपनी योजनाओं के अलावा वरिष्ठ नागरिकों के साथ साप्ताहिक बातचीत करने का निर्देश दिया है.
बिहारी जानते हैं कि केजरीवाल ने क्या किया
इसके बाद संजय झा ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमले किए. जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा, केजरीवाल ने रोहिंग्या के साथ पूर्वांचलियों को जोड़ा, यही केजरीवाल का ढकोसला है. दिल्ली और एमसीडी में आम आदमी पार्टी की सरकार है. हम जानते हैं कि बिहार के लोग दिल्ली में किस स्थिति में रहते हैं. हमारे बिहार और पूर्वांचल के लोग दिल्ली में जहां रहते हैं, वहां उनकी हालत बिहार के गांवों से भी खराब है. बिहारियों के प्रति केजरीवाल की इसी भावना को दिल्ली के लोगों के बीच लेकर जाएंगे.
बीजेपी-कांग्रेस की क्या तैयारी?
-दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और आरएसएस की मंगलवार को बड़ी बैठक हुई. इसमें दिल्ली चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई. चुनाव जीतने पर रणनीति पर बात हुई. बीजेपी मुख्यालय में राष्ट्रीय महामंत्रियों की भी बैठक हुई. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष, सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश समेत सभी राष्ट्रीय महामंत्री मौजूद थे. इसमें संगठन चुनाव और दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा हुई.
-उधर, कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची को मंजूरी दी और यह सूची जल्द जारी हो सकती है. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस की दूसरी सूची में करीब 30 नाम हो सकते हैं. कांग्रेस ने 12 दिसंबर को 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी.
Tags: Amit shah, Arvind kejriwal, CM Nitish Kumar, Delhi Elections
FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 20:23 IST