Homeउत्तर प्रदेशडिजिटल अरेस्‍ट पुरानी बात, अब बैंक खातों से सीधे उड़ाई रकम, नहीं...

डिजिटल अरेस्‍ट पुरानी बात, अब बैंक खातों से सीधे उड़ाई रकम, नहीं होगा यकीन

-



प्रतापगढ़. यूपी पुलिस ने एक ठग गिरोह को पकड़ा है जो बेहद चालाकी से बैंक खातों से रकम उड़ा देता था. इनका कामकाज ऐसा था कि किसी को खबर तक नहीं होती थी. खाते से रकम ट्रांसफर हो जाती थी और इसकी जानकारी खाताधारक तक नहीं पहुंचती थी; लेकिन जब ये मामला खुला तो पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत दो ठगों को अरेस्‍ट कर लिया है. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और इनके पास से ठगी की वारदात के सारे सबूत मिल गए हैं.

अपर पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ संजय रॉय ने बताया कि बैंक खातों से रकम उड़ाने वाले अनिल कुमार और प्रेम पाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. ये दोनों बहुत शातिर हैं. ये बैंक खातों में मोबाइल नंबर बदलकर खाते से रकम ट्रांसफर कर देते थे. पुलिस ने बताया कि ये दोनों यूनियन बैंक के बिजनेस करेस्पॉडेंट बीसी के रूप में काम करते थे. इस दौरान दोनों को लोगों के खातों की जानकारी होती थी. ये लोग उन बैंक खातों को निशाना बनाते थे, जिनमें अधिक राशि जमा होती थी.

ये भी पढ़ें: 19 साल की लड़की के पीछे पड़ा काला बौना नाग, 11 बार डस चुका, चौंका देगी वजह

खातों में कोई नया मोबाइल नंबर लिंक करा लेते थे और फिर
अपर पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ संजय रॉय ने बताया कि बैंक खातों में मोबाइल नंबर बदलकर ठगों ने 2.28 लाख की ठगी की थी, इसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच की और इन दोनों की करतूत सामने आ गई. ये लोग खाता धारकों की जानकारी लेकर फिर उससे यूपीआई आईडी बना लेते थे. ये लोग किसी तरह से खातों में कोई नया मोबाइल नंबर लिंक करा लेते थे और फिर उससे यूपीआई आईडी बनाते थे. इसके बाद वे खाते से रकम ट्रांसफर कर लेते थे. इसके लिए वे फिंगर स्‍कैनर और लैपटॉप की मदद से खाते तक पहुंच बना लेते थे.

ये भी पढ़ें: दूल्हे को आते देख दुल्हन शरमाई, धीरे से नजर उठाकर देखा, अचानक चिल्लाकर बोली- शादी नहीं करूंगी

बैंक कर्मी होने का गलत फायदा उठाया
संजय रॉय ने बताया कि गिरोह ने यूनियन बैंक के बिजनेस करेस्पॉन्डेंट (बीसी) के रूप में अपनी पहचान का गलत फायदा उठाया. ये लोग डिजिटल उपकरणों, जैसे फिंगर स्कैनर और लैपटॉप की मदद से खाते का उपयोग कर पैसे निकाल लेते थे. पुलिस ने इनके पास से एक अदद लैपटॉप, एक अदद फिंगर स्कैनर डिवाइस, एक एटीएम कार्ड, पासबुक, पैनकार्ड बरामद किया है.

Tags: Crime News, Crime news of up, Cyber Crime, Cyber Crime News, Cyber Fraud, Cyber police, Cyber thugs, Pratapgarh latest news, Pratapgarh news, Pratapgarh police



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts