नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए नामित आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना का शपथ ग्रहण शनिवार को प्रस्तावित है. अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने के बाद आतिशी का नाम आने के बाद एलजी ऑफिस की तरफ से 21 तारीख की डेट को तय करने के लिए राष्ट्रपति और केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा गया है. सूत्रों का कहना है कि आतिशी कल शाम शपथ लेंगी. शपथ-ग्रहण तकरीबन 4:30 बजे होगा. आतिशी के साथ 5 मंत्री भी शपथ लेंगे.
इससे पहले एलजी ऑफिस के सूत्रों का कहना था कि गृह मंत्रालय से अप्रूवल नहीं मिलने के कारण अभी तक यह बता पाना मुश्किल है कि क्या कल ही शपथ होगी या नहीं?
अगर आतिशी शपथ लेती हैं तो बीजेपी की सुषमा स्वराज और कांग्रेस की शीला दीक्षित के बाद दिल्ली में इस पद पर पहुंचने वालीं वह तीसरी महिला होंगी. आम आदमी पार्टी ने एक अहम मोड़ पर आतिशी को मुख्यमंत्री पद दिया है. क्योंकि पार्टी अगले साल की शुरुआत में दिल्ली विधानसभा चुनाव में न केवल सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है, बल्कि वह चाहती है कि दिल्ली सरकार जन कल्याण से जुड़े लंबित नीतियों और योजनाओं पर तेजी से काम करे.
यह वजह है कि आतिशी को पद संभालने के बाद कड़ी मेहनत करनी होगी. उनको मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना, इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2.0 और दहलीज पर सेवाओं की डिलीवरी जैसी अन्य योजनाओं के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए तेज गति से काम करना होगा.
हालांकि, आतिशी के लिए ऐसी परिस्थितियों से जूझना कोई नई बात नहीं है. कैबिनेट में उनका शामिल होना भी तब हुआ जब पिछले साल सीबीआई द्वारा आबकारी नीति मामले में उपमुख्यमंत्री और दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भरोसेमंद मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद सरकार मुश्किल दौर से गुजर रही थी. सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन के इस्तीफे के बाद आतिशी, सौरभ भारद्वाज के साथ दिल्ली सरकार में शामिल हो गईं. आतिशी (43) ने केजरीवाल सरकार में वित्त, राजस्व, शिक्षा और लोक निर्माण विभाग सहित 13 प्रमुख विभागों का नेतृत्व करते हुए शामिल हुईं थीं.
Tags: Aam aadmi party, Atishi marlena, Delhi LG
FIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 20:07 IST