आर्या झा/मधुबनी: जयनगर का स्ट्रीट, मिथिलांचल क्षेत्र में अलग अहमियत रखता है. अपने स्वादिष्ट और विविध प्रकार के मिठाइयों के लिए प्रसिद्ध यह स्थान सिर्फ स्थानीय निवासियों के लिए नहीं, बल्कि दूर-दराज से आने वाले लोगों के लिए भी एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र बन चुका है. यहां की मिठाइयों की विशिष्टता और गुणवत्ता ही उन्हें इतनी लोकप्रियता बनाती है.
जयनगर के इस स्ट्रीट पर आपको मिठाइयों की एक लंबी श्रृंखला मिलेगी, जिसमें पेड़ा, रसगुल्ला, रसमलाइ, और अन्य पारंपरिक मिठाइयां शामिल हैं. इन मिठाइयों का स्वाद इतना लजीज और अविस्मरणीय होता है कि लोग यहां की मिठाइयों को चखने के लिए लंबी यात्रा करने में भी संकोच नहीं करते. इस स्ट्रीट की सबसे खास बात यह है कि यह दोपहर से रात 10 बजे तक खुला रहता है, जिससे किसी भी समय यहां आकर स्वादिष्ट मिठाइयों का आनंद लिया जा सकता है.
लोकल 18 के साथ बातचीत करते हुए स्वीट्स हाउस के संचालक शीतल कुमार शाह ने बताया कि उनके यहां विभिन्न प्रकार की मिठाइयां उपलब्ध है. इस क्षेत्र की मिठाइयां अपने विशेष स्वाद और गुणवत्ता के लिए जानी जाती हैं. मिठाईयों की बिक्री प्रतिदिन 15,000 रुपये के आसपास होती है, यहां की मिठाइयों की मांग बहुत अधिक है. उनकी दुकान पर आने वाले ग्राहकों की संख्या बहुत ज्यादा होती है, इन सब से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है मिठाइयों के प्रति लोगों का प्रेम कितना गहरा है.
जयनगर का यह स्ट्रीट अपने विविध खाद्य पदार्थों और खासकर मिठाइयों के लिए जाना जाता है. यहां के मिठाई विक्रेताओं द्वारा बनाई गई मिठाइयों का स्वाद न केवल स्थानीय लोगों को बल्कि अन्य राज्यों और देशों से आने वाले पर्यटकों को भी आकर्षित करता है. यही वजह है कि जयनगर का यह स्ट्रीट मिठाइयों के शौकीनों के लिए एक खास जगह बन चुका है. बता दें जयनगर का स्ट्रीट एक ऐसा स्थान बन चूका है जहां स्वादिष्ट मिठाइयों का आनंद लिया जा सकता है, और यहां की भीड़ यह साबित करती है कि लोग इन मिठाइयों की अनोखी खासियत और स्वाद को अच्छे से पहचानते हैं.
Tags: Bihar News, Local18, Madhubani news
FIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 23:55 IST