Homeदेशभाजपा के दिग्गज नेता ने बोला- NDA और बीजेपी की जीत चमत्कार...

भाजपा के दिग्गज नेता ने बोला- NDA और बीजेपी की जीत चमत्कार है

-


मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा लोकसभा सीट पर रिकॉर्ड वोटों से जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के प्रतापभानु शर्मा को 8,21,408 वोटों से हराया है. शिवराज सिंह चौहान के पक्ष में 11,16,460 और कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में 2,95,052 वोट पड़े. बीएसपी के किशन लाल को 10,816 वोट मिले.

इसके अलावा मध्य प्रदेश में बीजेपी ने सभी 28 सीटों पर जीत हासिल की है. कुछ राज्यों में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी बीजेपी उम्मीद के मुताबिक सीट हासिल नहीं कर पाई. बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन ने 293 सीटों पर जीत हासिल की है. इस जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं. सरकार गठन और लोकसभा चुनाव के रिजल्ट को लेकर न्यूज 18 इंडिया के साथ विशेष बातचीत में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एनडीए गठबंधन का तीसरी बार 300 सीटों के आसपास पहुंचना, ये अपने आप में चमत्कार है. देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है.

मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर जीत हासिल करने के सवाल पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह हम सब के लिए संतोष का विषय है. मन में एक कसक थी. 2014 में बीजेपी ने मध्य प्रदेश में 27 सीटें जीती थीं. 2019 में 29 में से 28 सीटों पर जीत हासिल की. बस एक सीट रह गई थी छिंदवाड़ा की. उन्होंने कहा, “विधानसभा चुनाव जीतने के बाद मैंने कहा था कि अब छिंदवाड़ा भी जीतना है. प्रधानमंत्री को 29 कमल के फूलों की माला भेंट करनी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की मदद से हमने मध्य प्रदेश में खबू काम किया. उसी का नतीजा है कि प्रदेश की जनता ने लोकसभा चुनाव में हम पर खूब प्यार लुटाया. हमें आशीर्वाद दिया.”

आरएसएस और बीजेपी के बीच तनाव की खबरों के सवाल पर कहा कि तमाम तरह की बातें केवल अटकलें हैं, इनमें सच्चाई नहीं है.

Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Madhya pradesh news, Vidisha lok sabha election



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts