खंडवा. किन्नर गुरु सितारा का डांस वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. यह हूबहू बॉलीवुड की हीरोइन की तरह नाचती दिखाई दे रही है. किन्नर गुरु सितारा के इस डांस वीडियो को जो भी देख रहा है वह यह कहता नजर आ रहा है कि बॉलीवुड की हीरोइन भी इनके आगे फेल हैं. लगातार 5 मिनट तक डांस करती नजर आ रही हैं. यह वीडियो 5 मिनट से भी ऊपर की है जिसकी चर्चा पूरे खंडवा जिले में हो रही है.
किन्नर सितारा गुरु बताती हैं कि वह बचपन से डांस की शौकीन रही हैं. 8 साल की उम्र से ही वह डांस करती आई हैं. कथक डांस में भी माहिर हैं. उन्होंने कहा मेरे पिताजी मुझे दुबे कालोनी फकीर मोहला मीना दादी जी के पास छोड़कर आए थे वहीं पली बढ़ी, कष्ट डेरे के अखाड़े में ओर खंडवा की जनता का इतना प्यार मुझे मिलता है. उससे मुझे और एनर्जी आती है और माताजी की पूजा पाठ करती हूं. उन्हीं का आशीर्वाद है जिसके कारण में इतना अच्छा डांस कर पाती हूं.
रेखा और माधुरी दीक्षित हैं फेवरेट
आपको बता दें यह वायरल वीडियो छनेरा हरसूद का है जहां एक जन्मदिन पर किन्नर गुरु सितारा ने डांस करके कहर ढा दिया. इनकी फिल्मी हस्तियों में रेखा और माधुरी दीक्षित फेवरेट हैं. उनको अपना गुरु मानती हैं और उनसे कभी मौका मिले तो मिलना चाहती हैं और उनके साथ डांस भी करना चाहती है. उन्होंने बताया कि यह वीडियो माला ममी के यहां का है जहां चेले किन्नर सीमा का जन्मदिन था. वहां बड़ा दुख देना मेरे लखन ने पर 5 मिनिट 48 सेकंड तक लागतार डांस किया .
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 13:10 IST