- December 23, 2024, 12:56 IST
- madhya-pradesh NEWS18HINDI
रीवा के संजय गांधी अस्पताल में पति की मृत्यु के बाद पत्नी ने स्पर्म की मांग की और पोस्टमार्टम रुकवा दिया लेकिन के फाॅरेंसिक डाॅक्टर ने बताया कि महिला के पति की मौत को छत्तीस घंटे से ज्यादा का समय गुजार जाने के कारण स्पर्म फ्रीज नहीं किया जा सकता है क्योंकि स्पर्म केवल चौबीस घंटे ही जीवित रहते हैं रीवा के संजय गांधी हॉस्पिटल में स्पर्म बैंक नही है.