जयपुर. हज यात्रा 2024 के लिए जयपुर एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट आज उड़ान भरेगी. एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 से हज यात्रियों का पहला दल रवाना किया जाएगा. आज विशेष बोइंग विमान से 440 हज यात्रियों को रवाना किया जाएगा. हज यात्रियों को 10 बजे तक एयरपोर्ट पर रिपोर्टिंग करनी है. यह फ्लाइट दोपहर 1.30 बजे जयपुर से जेद्दाह के लिए उड़ान भरेगी. हज कमेटी अध्यक्ष इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
उत्तर पश्चिम रेलवे से रेल यात्रियों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है. NWR के अंबाला मंडल में चल रहा किसान आंदोलन खत्म हो गया है. शंभू रेलवे स्टेशन से किसानों ने आंदोलन खत्म कर दिया है. उसके बाद अब सभी ट्रेनों को रि-स्टोर किया जा रहा है. लेकिन फिर भी NWR ने आज भी चार ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इसके पीछे कारण रैक की कमी बताई गई है. इनमें गाड़ी संख्या 14653 हिसार-अमृतसर, गाड़ी संख्या 14815 श्री गंगानगर-ऋषिकेश, गाड़ी संख्या 04743 हिसार-लुधियाना और गाड़ी संख्या 04745 चूरू-लुधियाना को रद्द रखा गया है.
जयपुर में 9 इंजीनियर्स को कारण बताओ नोटिस जारी
गर्मी के मौसम में पेयजल योजनाओं को लेकर हाल ही में मुख्य सचिव सुधांश पंत की ओर से ली गई बैठक का असर अब नजर आया है. सीएस पंत ने बैठक में पेयजल योजनाओं की धीमी प्रगति पर चिंता जताई थी. उसके बाद पीएचईडी सचिव डॉ. समित शर्मा ने खराब परफॉर्मेंस को लेकर 9 इंजीनियर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
बीकानेर में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
बीकानेर के खाजूवाला में सोमवार शाम को बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. हादसे के शिकार हुए युवकों की पहचान विजय पाल बिश्नोई और निशांत सिंह के रूप में हुई है. ये दोनों ट्रैक्टर से जा रहे थे. इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उनके ट्रैक्टर को टक्कर मार दी थी.
दौसा में मिली युवक की सिर कुचली लाश
दौसा जिले में आज सुबह हाईवे के किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला. उसका सिर पूरी तरह से कुचला हुआ है. युवक का शव सिकंदरा थाना इलाके के रेटा के पास मिला है. इसकी सूचना पर सिकंदरा थाना पुलिस और मानपुर डीएसपी मौके पर पहुंचे. मृतक की पहचान मुरारी बैरवा के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबकि प्रथमदृष्टया यह मामला हत्या का नजर आ रहा है.
कोटा से लापता हुआ कोचिंग स्टूडेंट तिरुवंतपुरम में मिला
कोटा से लापता हुआ बिहार निवासी कोचिंग स्टूडेंट तिरुवंतपुरम में मिल गया है. इस सूचना के बाद परिजन कोटा से तिरुवंतपुरम के लिए हो गए. कोटा में इंजीनियरिंग की कोचिंग करने वाला 16 वर्षीय यह छात्र 15 मई को लापता हो गया था. वह बिहार के दरभंगा रहने वाला है. वह कोटा में महावीर नगर थाना इलाके में रह रहा था.
उदयपुर में भाई ने भाई का किया कत्ल
उदयपुर में भाई ने भाई को गोली मारकर उसकी जान ले ली. हत्या की यह वारदात मांडवा थाना इलाके में सोमवार रात को हुई. वहां के सुलाव गांव में बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या का यह मामला अनाज बेचकर शराब पीने से जुड़ा बताया जा रहा है. हत्या के बाद आरोपी बड़ा भाई मौके से फरार हो गया.
सिरोही में तीन युवकों के पास मिला एमडी ड्रग्स
सिरोही की सदर थाना पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से खतरनाक एमडी ड्रग्स बरामद किया है. पुलिस ने सोमवार रात को नाकाबंदी के दौरान ऋषिकेश उमरणी रोड से इन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें ड्रग्स सप्लायर और खरीदार दोनों ही शामिल हैं.
दंपति से ब्राउन शुगर बरामद
उदयपुर की वल्लभनगर थाना पुलिस ने एक दंपति को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ब्राउन शुगर बरामद की है. पुलिस ने दंपति के कब्जे से 7.52 ग्राम ब्राउन शुगर की बरामद की है. यह दंपति आटा चक्की की दुकान पर ब्राउन शुगर बेचता था. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
बीकानेर में ऑपरेशन ब्लैक थंडर के तहत बड़ी कार्रवाई
बीकानेर में स्वास्थ्य विभाग ने ऑपरेशन ब्लैक थंडर के तहत कोलायत ब्लॉक में बड़ी कार्रवाइयां की. बज्जू में बिना चिकित्सक के चल रहे 30 बेड के अस्पताल को सीज किया गया है. वहीं आरडी 860 पर मेडिकल स्टोर में लैब व अस्पताल का अवैध संचालन होना पाया गया. अवैध क्लीनिक को सीज किया गया है.
Tags: Big news, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 09:44 IST