अंबाला. हरियाणा के अंबाला में आज काफी दिनों बाद घना कोहरा देखने को मिला है, जिससे जहां एक तरफ लोग आग जलाकर अपना बचाव कर रहे हैं. बीते दिनों अंबाला में बारिश हुई थी और इसके बाद आज घना कोहरा देखने को मिला है. हाईवे की बात करें तो घना कोहरा होने के बाद वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है और वाहन संचालक रिफ्लेक्टिंग लाइटों का प्रयोग कर वाहन चला रहे हैं.
हालांकि अभी प्रशासन के द्वारा कोहरे को लेकर कोई इंतजाम देखने को नहीं मिले हैं, जिसकी वजह से हादसों में वृद्धि होने की भी आशंकाएं लगाई जा रही हैं. वहीं कोहरे से अब तापमान में भी भारी गिरावट देखने को मिली है, और लोग ठंड से ठिठुरते होते हुए नजर आ रहे हैं.
गर्म चीजों का करें सेवन
इसको लेकर लोकल 18 ने लोगों से बातचीत की तो रवि ने बताया कि आज काफी दिनों बाद घना कोहरा देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि कोहरे के साथ अब ठंड भी काफी ज्यादा बढ़ी है और उससे बचाव के लिए वह गर्म चीजों का सेवन कर रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि काफी ज्यादा कोहरा होने के कारण आसपास कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है, जिससे हादसे से होने का खतरा बढ़ जाता हैं.
हादसा होने का डर सता रहा
कोहरे को लेकर अशोक कुमार ने बताया कि आज काफी ज्यादा कोहरा पड़ा है, जिसके कारण अब उनका काम पर जाने का भी मन नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि सड़क पर कोहरे के कारण कुछ दिखाई नहीं दे रहा है, जिससे हादसे होने का डर उन्हें सता रहा है. घर में चाय, गर्म पानी और गर्म चीजों का सेवन करके अपना बचाव कर रहे हैं.
Tags: Ambala news, Haryana news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 10:11 IST