अंबाला. किसान अपनी कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और अब उन्होंने ऐलान किया है कि 8 दिसंबर को वे दिल्ली कूच करेंगे. किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा है कि पहले जत्थे में 101 किसान होंगे. हमारा आंदोलन जारी है और अब रविवार को विरोध प्रदर्शन के 300 दिन पूरे हो रहे हैं. शनिवार को हमने हमारे घायल साथियों से मुलाकात की और इन 25 घायल किसानों ने कहा है कि आंदोलन रुकना नहीं चाहिए. इस ऐलान के बाद से अंबाला और दिल्ली-हरियाणा के शंभु बॉर्डर पर बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए कंक्रीट की दीवार बनाई गई है तो सड़कों पर कीलें ठोक दी गई हैं. यहां 3 लेयर की बैरिकेडिंग की जा रही है.
FIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 23:37 IST