अंबाला: राजकीय औद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान अम्बाला शहर में जिला स्तर के शिक्षुता एवं रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इसमें अम्बाला, पंचकूला, यमुनानगर तथा आस-पास के प्रतिष्ठित औद्योगिक छात्र एवं छात्राओं के चयन के लिए पहुंचे. जिला नोडल अधिकारी प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान भूपेन्द्र सिंह सांगवान ने कहा कि इस मेले में जीएसए पटियाला, स्टील स्ट्रिप्स लालड़ू, नेक्टर लाइफ साइंस डेरा बस्सी, के बी एस मोटर अंबाला, मेट्रो मोटर अंबाला, सिनर्जी लिमिटेड नालागढ़ इत्यादि प्रतिष्ठित कंपनियां आई हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार प्रकट किया कि उन्हीं की सोच के कारण युवाओं को रोजगार प्राप्त हो रहा है.
युवाओं की प्रतिक्रिया
इंटरव्यू देने आए युवाओं ने बताया कि सरकार की यह पहल बेहतरीन है. उन्होंने कहा कि एक ही छत के नीचे आज यहां पर अनेक कंपनियां आई हैं और उन्हें नौकरी मिल रही है.
रोजगार के अवसर
लोकल 18 से बात करते हुए भूपेन्द्र सिंह सांगवान ने कहा कि इस मेले में अनेक कंपनियां आई हैं, जिससे युवाओं को आसानी से रोजगार उपलब्ध हो रहा है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के कारण ही यह सब संभव हो पाया है. उन्होंने कहा कि युवाओं को मनचाहा रोजगार मिल रहा है और विभिन्न उद्योग यहां पर आए हुए हैं. उन्होंने कहा कि अंबाला शहर आईटीआई का बहुत जल्द मारुति उद्योग गुरुग्राम के साथ एक एमओयू साइन होने जा रहा है, जिससे यहां के युवाओं को बेहतर लाभ मिलेगा.
बिहार के इस जिले में होगी रोजगार की बौछार! जानें कब और कैसे मिलेगा नौकरी का सुनहरा मौका
युवाओं की संतुष्टि
इंटरव्यू देने आए युवाओं ने लोकल 18 को बताया कि सरकार की यह पहल बेहतरीन है. उन्होंने कहा कि पहले नौकरी के लिए विभिन्न स्थानों पर जाना पड़ता था, लेकिन सरकार की इस पहल से वे काफी खुश हैं और अपनी मनचाही नौकरी आसानी से हासिल कर सकते हैं.
Tags: Ambala news, Haryana news, Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED : October 16, 2024, 17:29 IST