Homeउत्तर प्रदेशअगर आपका भी हो गया है इतनी बार चालान, तो हो जाएं...

अगर आपका भी हो गया है इतनी बार चालान, तो हो जाएं सावधान, डीएल हो सकता है निरस्त

-


Last Updated:

Traffic Rules: मेरठ शहर के 8 चौराहे पर आईटीएमएस सिस्टम लागू है. जिसके माध्यम से जो भी लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं उनका चालान किया जा रहा है. अगर जिनका तीन बार चालान हो चुका है. फिर भी नहीं सुधर रहे हैं, तो…और पढ़ें

X

सांकेतिक फोटो

विशाल भटनागर/ मेरठ : मेरठ से ताल्लुक रखने वाले जो भी वाहन चालक बार-बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं. जुर्माना भरकर वह बच जाते हैं. ऐसे सभी वाहन चालकों को बेहद सावधान रहने की आवश्यकता है. क्योंकि जिन वाहन चालकों का तीन बार चालान कर दिया जाएगा. उसके बावजूद भी उनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. तो ऐसे सभी वाहन चालकों का अब ट्रैफिक पुलिस द्वारा डीएल कैंसिल करने की प्रक्रिया के लिए संबंधित आरटीओ विभाग को पत्र भेज दिया जाएगा. यह जानकारी लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए मेरठ एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा दी गई.

शहर के प्रमुख चौराहों पर रखी जा रही है नजर 

एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि शहर के 8 चौराहे पर आईटीएमएस सिस्टम लागू है. जिसके माध्यम से जो भी लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं उनका चालान किया जा रहा है. इसी के साथ-साथ अन्य स्थानों पर भी ट्रैफिक पुलिस की टीम मुस्तैद है. जहां पर लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक कर रही है. इसी कड़ी में वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश के अनुसार ट्रैफिक नियमों के प्रति घोर लापरवाही करने वाले वाहन चालक पर कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए परिवहन विभाग के साथ मिलकर मीटिंग भी की गई है. जिससे कि ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने वालों के डीएल को नियमों के अंतर्गत कैंसिल किया जा सके.

प्रतिदिन हो रहे हैं 1000 से अधिक चालान





बताते चलें कि मेरठ में आईटीएमएस सिस्टम के तहत प्रमुख आठ चौराहों पर तीसरी आंख से मॉनिटरिंग की जा रही है. जिसके माध्यम से प्रतिदिन 1000 से अधिक वाहन चालकों के चालान किए जा रहे हैं. जिसमें काफी ऐसे ही वाहन चालक हैं, जिनके बार-बार चालान हो रहे हैं. अब इन्हीं लोगों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाने के लिए डीएल कैंसिल प्रक्रिया को अपनाया जाएगा. जिससे कि ट्रैफिक नियमों की उल्लंघन के कारण जो दुर्घटना में लोगों की जान जाती है. उसमें लोगों की जान बचाई जा सके.

homeuttar-pradesh

अगर आपका भी हो गया है इतनी बार चालान, तो हो जाएं सावधान, डीएल हो सकता है रद्द



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts