दरभंगाः लीची को फलों का रानी कहा जाता है. इसका स्वाद भी बेहद रसीला होता है और दुनियाभर में डिमांड है. लीची स्वाद में जितना लाजवाब है, उतना हीं देख-रेख की भी जरूरत पड़ती है. हाल के दिनों में लीची में फल फटने की समस्या आ रही है. लीची के फल फटने के कई कारण हो सकते हैं. जिसमें पानी की कमी या कैल्शियम और बोरोन की कमी के कारण हो सकता है. इसके अलावा तापमान, आर्द्रता और वर्षा में अत्यधिक कमी या अधिकता के कारण भी लीची का फल फट सकता है.
Source link