उदयपुर : प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को सोलर कनेक्शन के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से डिस्कॉम ने एक नई सुविधा शुरू की है. अब 10 किलोवाट तक के सोलर प्लांट के आवेदन शुल्क का भुगतान बिजली बिल के साथ किया जा सकेगा. यह पहल प्रक्रिया को सरल बनाने और अधिक से अधिक लोगों को सौर ऊर्जा अपनाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से की गई है.
डिस्कॉम के एमडी केपी वर्मा ने बताया कि 10 किलोवाट तक के भार वाले घरेलू सोलर कनेक्शन के लिए आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं को अब डिमांड नोटिस राशि का भुगतान सौर ऊर्जा संयंत्र चालू होने के बाद उनके मासिक बिजली बिल के माध्यम से करना होगा. यह सुविधा केवल 10 किलोवाट भार तक के सोलर कनेक्शन लेने वाले घरेलू उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगी. आवेदन प्रक्रिया होगी सरल वर्मा के अनुसार, इस योजना का उद्देश्य आवेदन प्रक्रिया को उपभोक्ताओं के लिए सुविधाजनक बनाना और सौर ऊर्जा की ओर उनकी रुचि को बढ़ावा देना है.
उन्होंने बताया, ‘डिस्कॉम द्वारा जारी किए गए निर्देशों के तहत, सोलर प्लांट चालू होने के बाद ही शुल्क वसूली की जाएगी.यह कदम उपभोक्ताओं की वित्तीय चिंता को कम करेगा और सौर ऊर्जा अपनाने में सहायक सिद्ध होगा. घरेलू उपभोक्ताओं को होगा लाभइस नई सुविधा के तहत, घरेलू श्रेणी के उपभोक्ता बिना किसी जटिल प्रक्रिया के आसानी से सोलर कनेक्शन प्राप्त कर सकेंगे. विशेषज्ञों का मानना है कि यह पहल ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोतों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
सरकार की योजना के साथ जुड़ाव बढ़ेगा. प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत सोलर कनेक्शन के लिए सरकार पहले से ही सब्सिडी और अन्य प्रोत्साहन प्रदान कर रही है. इस नई पहल से सौर ऊर्जा को अपनाने में तेजी आने की संभावना है. डिस्कॉम का यह कदम ऊर्जा संकट से निपटने और हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रयास है. उम्मीद है कि इससे घरेलू स्तर पर सौर ऊर्जा के उपयोग में बढ़ोतरी होगी.
Tags: Local18, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 16:31 IST