धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (HPTDC) ने सर्दियों के सीजन में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए एक विशेष योजना की घोषणा की है. इस योजना के तहत निगम के धर्मशाला और पालमपुर के 13 होटलों में 20 से 30% छूट दी जाएगी. ऐसे में सर्दियों के दौरान परिवारों के लिए एक बेहतरीन मौका है.
सर्दियों का मौसम अक्सर छुट्टियों का समय होता है. ऐसे में लोग पहाड़ों की सैर पर जाते हैं. हिमाचल प्रदेश की प्राइम लोकेशन में ठहरने के लिए HPTDC के होटल एक बढ़िया विकल्प हैं. यहां आप सस्ते स्टे के साथ-साथ हिमाचल के खूबसूरत नजारों का आनंद ले सकते हैं.
योजना के विवरण
निगम के एजीएम कैलाश ठाकुर ने बताया कि इस योजना को लेकर आदेश जारी किए गए हैं. यह छूट अधिकतर होटलों में दी जाएगी. हालांकि कुछ होटलों में यह लागू नहीं होगी. धर्मशाला के धौलाधार और भागसु होटल में 20% छूट दी जा रही है, जबकि बाकी होटलों में 30% डिस्काउंट मिलेगा. यह योजना कुल 13 प्रॉपर्टीज़ पर लागू होगी.
जनता की अपील
कैलाश ठाकुर ने जनता से अपील की है कि वे रहने के लिए HPTDC के होटलों पर विश्वास जताएं. इन होटलों की सेवा का लाभ उठाएं. इससे पर्यटकों को सस्ते और आरामदायक ठहरने की सुविधा मिल सकेगी.
ऐसे करें ऑनलाइन बुकिंग
यदि आप HPTDC की ऑनलाइन होटल बुकिंग करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hptdc.inपर जाएं. इसके बाद फिर गंतव्य और अवधि चुनें और ग्राहक आईडी और ईमेल भुगतान विवरण जैसी जानकारी भरें. ऐसे ही आप ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा तत्काल आरक्षण, ईमेल आरक्षण, रद्दीकरण, छूट, विशेषाधिकार वगैरह से जुड़ी जानकारी भी ले सकते हैं.
Tags: Himachal news, Local18
FIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 17:00 IST