Homeदेशअगले सीजन से पहले सेब बागवानों को मिलेगी ट्रेनिंग,सभी समस्याओं का होगा...

अगले सीजन से पहले सेब बागवानों को मिलेगी ट्रेनिंग,सभी समस्याओं का होगा निपटारा

-


शिमला. इस वर्ष सेब सीजन आधिकारिक तौर पर समाप्त हो चुका है. बीते वर्ष के मुकाबले इस वर्ष अधिक सेब मंडियों में पहुंचा है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस वर्ष बागवानों के लिए यूनिवर्सल कार्टन लागू किया था. यूनिवर्सल कार्टन एक प्रकार का पैकिंग बॉक्स है, जिसमें 20 से 21 किलो तक ही सेब भरा जा सकता है. लेकिन, कुछ बागवानों ने इसमें 25 किलो तक भी सेब को भरा था, जिससे छोटे बागवानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. क्योंकि आढ़ती 25 किलो तक सेब भरने की मांग कर रहे थे.

बागवानों का तर्क था कि उन्हें बॉक्स में सेब भरने को लेकर किसी प्रकार की ट्रेनिंग नहीं दी गई थी. इस बारे में संज्ञान लेते हुए APMC ने निर्णय लिया है कि अगले सीजन से पहले बागवानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

अगले सीजन के लिए अभी से तैयारियां शुरू
APMC शिमला किन्नौर के अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि इस वर्ष यूनिवर्सल कार्टून को लागू किया गया था. इसमें कुछ किसानों को यूनिवर्सल कार्टन में सेब पैक करने में मुश्किलें पेश आई थी. ऐसा हो सकता है कि बागवान 12 और 13 नंबर के बॉक्स को बेहतर तरीके से पैक ना कर पाए हो. इस विषय पर संज्ञान लेते हुए, आने वाले समय में APMC पहले से ही तैयार रहेगा. इसके लिए अभी से ही कर्मचारियों के साथ बैठकों का दौर शुरू हो चुका है. आने वाले वर्षों के लिए पहले से ही एक व्यवस्था तैयार की जाएगी, जिसमें बागवानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

किसानों-बागवानों की परेशानी सुनेगा APMC
देवेंद्र वर्मा ने बताया कि बागवानों को सिखाया जाएगा कि किस तरह से बॉक्स को पैक करना है और उसमें कितना सेब भरना है. किसानों को सिखाने के लिए विभिन्न तरह के शिविर लगाए जाएंगे. इन शिविरों से पहले किसानों बागवानों से उनकी परेशानियों के बारे में जानकारी एकत्रित की जाएगी. बागवानों और किसानों को होने वाली परेशानियों के आधार पर ही शिविर लगाए जाएंगे और उन्हें उनकी परेशानियों से निपटने का उपाय बताया जाएगा. APMC बागवानों की सभी प्रकार से सहायता करने के लिए तैयार रहेगा.

Tags: Himachal pradesh news, Latest hindi news, Local18, Shimla News



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts