Last Updated:
Katni News : मध्यप्रदेश की कटनी में दो स्पा सेंटर में पुलिस ने अचानक दबिश दी. महिला थाना प्रभारी रश्मि सोनकर महिला पुलिस टीम के साथ अचानक स्पा सेंटर में घुस गईं. स्पा सेंटर के अंदर का नजारा देखकर पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गए….और पढ़ें
नारायण गुप्ता. कटनी. मध्य प्रदेश की कटनी पुलिस ने 2 स्पा सेंटर में दबिश देते हुए चार युवतियों समेत एक मैनेजर को पकड़ा है. पूरी कार्रवाई डीएसपी अजाक प्रभात शुक्ला के नेतृत्व में हुई. महिला थाना प्रभारी, झिंझरी चौकी प्रभारी सहित डेढ़ दर्जन पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा. महिला थाना प्रभारी रश्मि सोनकर ने बताया कि एसपी अभिजीत रंजन के निर्देशन पर रॉयल स्पा सेंटर और K8 स्पा सेंटर दबिश दी गई. रॉयल स्पा में 3 लड़कियां तो K8 स्पा में 1लड़की और 1 मैनेजर पकड़ा गया है. महिला पुलिस को मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है जिसे जब्त कर जांच शुरू की गई है.
शहर में चल रहे स्पा सेंटर में चल रही अनैतिक गतिविधियों की शिकायत एसपी अभिजीत कुमार रंजन के पास पहुंच रही थी. अजाक डीएसपी प्रभात शुक्ला के नेतृत्व में कार्रवाई की निर्देशन दिए गए थे. गुरुवार को करीब 2 बजे कटनी पुलिस के डेढ़ दर्जन अधिकारी और कर्मियों के साथ पुलिस बल कार्रवाई करने पहुंची.
महिला थाना प्रभारी रश्मि सोनकर ने बताया ‘डीएसपी प्रभात शुक्ला की मौजूदगी में पुलिस बल के साथ दो स्पा सेंटर पर छापेमारी की गई. दोनों सेंटरों से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है. चार लड़कियों और स्पा सेंटर के मैनेजर को थाने लाया गया है. सभी से पूछताछ जारी है.’
Katni,Madhya Pradesh
January 16, 2025, 17:21 IST