Homeउत्तर प्रदेशअचार बनाकर कमा रही लाखों, ग्रामीण महिलाओं को ऐसे बनाया जा रहा...

अचार बनाकर कमा रही लाखों, ग्रामीण महिलाओं को ऐसे बनाया जा रहा आत्मनिर्भर 

-


Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Women Self Help Group News : वरदान बना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन. आत्मनिर्भर बनकर सामने आ रही औरतें.

X

समूह की महिलाएं तैयार कर रही अचार 

लखीमपुर खीरी. स्वयं सहायता समूह महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है. समूह की मदद और अपनी लगन से महिलाएं कामयाबी की राह पर आगे बढ़ रही हैं. वे अपने लिए स्वरोजगार का जरिया बनाने में जुटी हैं. लखीमपुर खीरी जिले के महेशपुर गांव की रहने वाली बबीता कुशवाहा की किस्मत भी स्वयं सहायता समूह से जुड़ने के बाद बदल गई. समूह के माध्यम से वे अचार बना रही हैं, जिसकी बाजारों में खूब बिक्री हो रही है. इससे पूरे समूह की महिलाओं को लाखों का फायदा होता है. महिलाओं का सामाजिक स्तर सुधर रहा है. वे आत्मनिर्भर बनकर सामने आ रही हैं.

200 रुपये किलो

लोकल 18 से बातचीत में बबीता कुशवाहा कहती हैं कि वे पिछले दो साल से स्वयं सहायता समूह का हिस्सा हैं. बबीता समूह के माध्यम से अचार बना रही हैं, जिससे उन्हें अच्छा खासा मुनाफा हो रहा है. बबीता के अनुसार, उनके स्वयं सहायता समूह में 10 महिलाएं हैं. ये महिलाएं मिलकर इस समूह को चलाती हैं, जो एक-दूसरे की मदद करता है. बबीता ने बताया कि इस समय उनका समूह करीब 10 तरह के अचार बना रहा है जिनकी कीमत 200 रुपये प्रति किलो है. स्वयं सहायता समूह के इस अचार को बाजारों में ‘दुर्गा स्वादिष्ट अचार’ के नाम से बेचा जा रहा है.

बबीता कहती हैं कि उनका समूह हरी मिर्च का अचार, लाल मिर्च का अचार, गाजर का अचार, आम का अचार, गोभी का अचार, मिक्स अचार और कटहल का अचार बनाता है. इससे समूह की महिलाओं को न सिर्फ आत्मनिर्भर बनने का मौका मिल रहा है, बल्कि वे घर चलाने में भी मदद करने की स्थिति में आ गई हैं. गौरतलब है कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण महिलाओं को रोजगार और सरकारी योजना का लाभ दिलाने के लिए स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया है. इसके सार्थक नतीजे देखने को मिलने लगे हैं.

homeuttar-pradesh

अचार बनाकर कमा रही लाखों, महिलाओं को ऐसे बनाया जा रहा आत्मनिर्भर 



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts