अजमेर: राजस्थान के अजमेर के बजरंग गढ़ चौराहे पर स्थित प्रसिद्ध अंबे माता मंदिर में शारदीय नवरात्र पर घट स्थापना की गई. मंदिर का 40 वां स्थापना दिवस भी मनाया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही. अंबे माता मंदिर शहर का एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां पर माता वैष्णो देवी की तरह भक्तों को प्रसाद पैक करके बांटा जाता है.
मंदिर समिति के सदस्य ने बताया कि नवरात्र स्थापना के साथ आज अंबे माता मंदिर का भी 40 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. सुबह से मंदिर में भक्तों का आना-जाना लगा रहा. नौ दिनों तक मंदिर श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे खुला रहेगा. समिति के सदस्य ने बताया कि अष्टमी को भंडारे और जागरण का आयोजन किया जाएगा.
पूरे दिन रहा मंदिर में कार्यक्रम
अंबे माता मंदिर समिति की ओर से महा आरती का आयोजन किया गया. झांकियों का प्रदर्शन किया गया. मंदिर और आसपास के क्षेत्रों में भव्य लाइटिंग की गई. मंदिर को विभिन्न प्रकार के फूलों से सजाया गया. नौ दिनों तक मंदिर में आरती सुबह 9 बजे और शाम को 7 बजे की जाएगी.
नेपाल के मंदिरों जैसा बनाया 50 फीट ऊंचा शेड
अंबे माता मंदिर को इस बार नया रूप दिया गया है. मंदिर को 60 फीट चौड़े और 50 फीट ऊंचे लोहे के शेड से कवर किया गया है. मंदिर के ऊपर शेड पर अंबे माता मंदिर का आकर्षक बोर्ड भी लगाया गया है. मंदिर परिसर में श्रद्धालु माता के दर्शन और झांकियों को देखने के लिए पहुंचे. ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखना और किसी प्रकार की परेशानी ना हो उसके के लिए पुलिस मौके पर मौजूद रही.
FIRST PUBLISHED : October 4, 2024, 20:56 IST