जोधपुर. राजस्थान के दूसरे सबसे बड़े शहर जोधपुर में दिल्ली की श्रद्धा वालकर की तर्ज पर मौत की घाट उतारी गई 50 साल की ब्यूटीशियन अनिता चौधरी हत्याकांड की गुत्थी पुलिस अभी तक सुलझा नहीं पाई है. यह केस ऑनर किलिंग का है या फिर आपसी लेनदेन का कोई विवाद है इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. दिवाली से पूर्व किए गए इस मर्डर की साजिश हत्यारे ने पहले कर रखी थी. इसी के चलते उसने मर्डर से तीन पहले ही अनिता का शव गाड़ने के लिए गड्डा खुदवाया लिया था.
आरोपी ने अनिता की हत्या करने के बाद उसके शव के छह टुकड़े किए. शव के टुकड़ों को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि आरोपी ने संभवतया उसे ग्राइंडर से काटा था. बाद में थैलियों में भरकर एक बोरे मे बंद कर अपने घर के सामने ही गाड़ दिया. पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी ने बेहद शातिराना तरीके से मर्डर किया है. वह इसके लिए लंबी साजिश करके बैठा था. अनिता प्रॉपर्टी डीलिंग का कारोबार भी करती थी. इस पूरे केस में 40 लाख रुपये के लेनदेन की बात भी सामने आ रही है.
दिवाली से पहले जोधपुर में सामने आया श्रद्धा वालकर जैसा हत्याकांड, मुंहबोला भाई ही बन गया कातिल
अनिता गुलामुद्दीन को भाई की तरह मानती थी
यही वजह कि उसने मर्डर करने से पहले ही शव को दफनाने की पूरी तैयारी कर ली थी. गड्डा तीन दिन पहले ही खुदवा लिया था. बाद में शव पर परफ्यूम छिड़ककर उसे दफनाया ताकि लंबे समय तक किसी तरह की कोई बदबू आदि नहीं आए. आरोपी गुलामुद्दीन ने अनिता को धोखे से अपने घर बुलाया था. अनिता के बेटे के अनुसार उसकी मां गुलामुद्दीन को भाई की तरह मानती थी. उस पर पूरा विश्वास करती थी. लेकिन उसने भरोसे का कत्ल करने के लिए साजिश का खंजर चला दिया.
पुलिस ने छह और संदिग्धों को किया राउंडअप
सूत्रों के मुताबिक पुलिस केस की कड़ी से कड़ी जोड़ने के लिए दिनरात जुटी हुई है लेकिन हत्या का मुख्य कारण अभी तक सामने नहीं आ पाया है. पुलिस इस मामले में हत्या के मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की पत्नी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. उसके बाद पुलिस ने तीन और महिलाओं, दो युवकों और एक नाबालिग को भी राउंडअप किया है. उनसे भी पूछताछ की जा रही है. लेकिन गुलामुद्दीन का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.
परिजनों ने मृतका शव उठाने से इनकार कर दिया है
दूसरी तरफ परिजनों ने मृतका शव उठाने से इनकार कर दिया है. अनिता का शव एम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है. उसके परिजन परिजन तेजा मंदिर में धरने पर बैठे हैं. आरएलपी नेता संपत पूनिया ने एक व्यवसायी पर हत्या करवाने का आरोप लगाया है. पुलिस फिलहाल सभी एंगल से केस की जांच करने में जुटी है. लेकिन हत्या की जड़ की वजह अभी तक उसके हाथ नहीं आई है. यह केस जोधपुर ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान में चर्चा का विषय बना हुआ है.
Tags: Conspiracy to murder, Crime News, Murder case
FIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 09:50 IST