Homeदेशअनोखी पहल: जैविक खेती करने वालों के लिए सरकार का अनोखा तोहफा,...

अनोखी पहल: जैविक खेती करने वालों के लिए सरकार का अनोखा तोहफा, मिलेगी 1 लाख की इनामी राशि, यहां करें आवेदन

-



 भीलवाड़ा. किसानों के लिए राज्य सरकार की तरफ से बड़ी खुशखबरी है. खेती और इससे जुड़े क्षेत्र में  बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले किसानों के प्रोत्साहन  के लिए सरकार कदम उठा रही है. रासायनिक खाद, कीटनाशी, हारमोन्स जैसे उत्पादों का प्रयोग नहीं कर केवल फसल चक्र, फसल अवशिष्ट, अन्य जैविक आदान, खनिज आदान और जीवाणु खादों के प्रयोग से फसल उत्पादन करने वाले किसानों को प्रोत्साहन मिलेगा.

31 दिसबर तक कर सकेंगे आवेदन 
कृषि विभाग की ओर से ऐसे किसानों को करीब 1 लाख रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. भीलवाड़ा में जैविक खेती की जा रही है. कृषि विभाग की ओर से जैविक खेती करने वाले किसानों से ऑफलाइन आवेदन मांगे गए हैं. इस योजना में हिस्सा लेने के लिए किसान 31 दिसबर तक आवेदन कर सकेंगे.

राज्य पुरस्कार के लिए तीन किसानों का होगा चयन
कृषि विस्तार उप निदेशक गोपाललाल कुमावत ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि योजना के तहत ऐसे किसान जो लगातार जैविक कृषि व उद्यानिकी फसलों का उत्पादन कर रहे हैं, उनका प्राथमिकता से चयन किया जाएगा. भीलवाड़ा से पुरस्कार के लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता में समिति का गठन कर व कृषि अधिकारियों को शामिल करके सत्यापित करके सूची आगे भेजी जाएगी. चयन के लिए कृषि से जुड़े फोटोग्राफ व पेनड्राइव भी भिजवाई जाएगी. राज्य पुरस्कार के लिए तीन कृषकों का चयन किया जाएगा.

1500 हेक्टेयर जमीन पर जैविक खेती  

जैविक खेती अपनाकर उत्पादन करने वाले किसानों के लिए योजना तैयार की गई है. मापदंड पूरे करने वाले किसानों को 1 लाख रुपए तक पुरस्कार दिया जाएगा. क्षेत्र में करीब 1500 हेक्टेयर जमीन पर जैविक खेती की जा रही है. इसको लेकर 75 समूह बने हुए है.

किसानों के चयन के मापदंड 
उप निदेशक गोपाललाल कुमावत ने कहा कि सरकारी या निजी प्रमाणीकरण, वर्मी कंपोस्ट इकाई निर्माण व उपयोग, जैविक विधि से उपयोग बीजोपचार निर्माण, जैव उर्वरक खाद, जैव कीट रोग प्रबंधन, हरी खाद, जैविक उत्पाद व इनका निर्यात, जैविक खेती से संबंधित साहित्य तैयार करना, जिला व उपजिला स्तर पर अवार्ड प्राप्त करने, जैविक विधियों का परीक्षण, जैविक गतिविधि नवाचार, कृषक ट्रेनिंग, कीटनाशी अवशेष परीक्षण, मृदा परीक्षण रिपोर्ट, जैविक उत्पाद का जैविक विधि से भंडारण, जैविक कृषि रूचि समूह, कृषि संबंधित साहित्य व पत्र-पत्रिकाओं, जैविक किसान मेला या गोष्ठी में सहभागिता, कृषि द्वारा राज्य या अंतरराज्य भ्रमण जैसे 20 बिंदुओं के आधार पर कृषकों का चयन होगा.

Tags: Agriculture department, Bhilwara news, Local18, Rajasthan government



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts