Homeदेशअब आपके शहर में आपके नाम से भी लगेगा पेड़, बस करना...

अब आपके शहर में आपके नाम से भी लगेगा पेड़, बस करना होगा यह छोटा सा काम

-


जमशेदपुर. भारत में लोकसभा का चुनाव चल रहा है और इस बार लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करें इसको लेकर सभी कोई अपने स्तर से प्रयास कर रह हैं. ऐसे में जमशेदपुर के रहने वाले डॉक्टर बिक्रांत तिवारी ने बहुत ही अच्छा पहल की है. आप वोट देकर बस एक सेल्फी इन्हें भेजे और ये आपके नाम का एक पेड़ लगाएंगे.

लोकल 18 को जानकारी देते हुए सोशल एक्टिविस्ट डॉक्टर बिक्रांत तिवारी ने बताया कि वो aadivasi.org संस्था के संस्थापक हैं, जो भारत में रहने वाले सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए काम करती है. उन्हें रोजगार से जोड़ती है. साथ ही साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए भी सक्रिय रहती है. बिक्रांत 2 करोड़ से भी ज्यादा पेड़ पूरे भारत में लगा चुके हैं, जिसमें महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, ओरिसा, झारखंड, बंगाल शामिल है. इनके साथ हजारों लोग काम करते हैं.

5 जून से शुरू होग ये शुभ काम
जमशेदपुर लोक सभा चुनाव 25 मई को होने वाला है और आप चुनाव देकर अपनी एक सेल्फी लीजिए. ध्यान रहे कि आपको सिहाई लगी हुई उंगली दिखान होगी. इसके बाद आप 7004664800 में फोटो व्हाट्सएप करिए या info@impca.in में मेल कर दीजिए. साथ ही  अपना नाम, लोकेशन और फोन नंबर मेंशन करें. पेड़ लगने के बाद ई सर्टिफिकेट भी आपको आपके नाम से मिलेगा. यह शुभ कार्य 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के दिन से शुरू होगा, जो जमशेदपुर के दलमा फुट हिल्स और पटमदा जैसे क्षेत्र में लगेगा. गांव वालों से जमीन के लिए परमिशन मिल गयी है. इस दौरान सागवान, सीसम, करांच, महुआ और सीमल जैसे पेड़ लगाएंगे जाएंगे.

Tags: Jamshedpur news, Latest hindi news, Local18



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts