छपरा : छपरा में जारी भारी बारिश ने अब स्थिति को गंभीर बना दिया है. लगातार हो रही बारिश से कई जगहों पर पेड़ और दीवारें गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
विशेष रूप से छपरा शहर के जयप्रकाश विश्वविद्यालय के राजेंद्र कॉलेज की चारदीवारी का 40 से 50 फीट हिस्सा गिर जाने की घटना ने सभी को चौंका दिया है. यह दीवार रात के समय गिरी, जिससे बड़ा हादसा टल गया. अगर यह दिन में गिरती, तो कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की जान को खतरा हो सकता था, क्योंकि यह कॉलेज पूरे दिन विद्यार्थियों से भरा रहता है. गनीमत यह भी रही कि दीवार कॉलेज के अंदर की तरफ गिरी, न कि सड़क की ओर. यदि दीवार सड़क की तरफ गिरती, तो वहां से गुजरने वाले राहगीरों की जान को भी खतरा हो सकता था, क्योंकि यह सड़क 24 घंटे चालू रहती है.
मुन्ना सिंह ने बताया कि छपरा में रातभर हुई मूसलाधार बारिश के कारण राजेंद्र कॉलेज परिसर और आसपास की सड़कों पर 3 से 4 फीट तक पानी भर गया था. इस जलजमाव के कारण कई घंटों तक आवागमन बाधित रहा, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई. हालांकि, अब पानी का स्तर थोड़ा कम हो गया है, लेकिन फिर भी कुछ जगहों पर डेढ़ फीट पानी अब भी जमा हुआ है.
उन्होंने बताया कि यह दीवार रात में गिरी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. दिन के समय दीवार के गिरने से परिसर में मौजूद विद्यार्थियों की जान को गंभीर खतरा हो सकता था. चारदीवारी अंदर की ओर गिरी, और अगर यह बाहर सड़क की ओर गिरती, तो सड़क से गुजरने वाले लोग भी इसके चपेट में आ सकते थे, क्योंकि यह सड़क 24 घंटे चालू रहती है.
सुबह जब मुन्ना सिंह ड्यूटी पर आए, तो उन्होंने देखा कि सड़कों पर 3 से 4 फीट पानी जमा था और चारदीवारी गिरी हुई थी. उन्होंने तुरंत इलाके का निरीक्षण किया कि कहीं कोई घायल तो नहीं हुआ है. सौभाग्य से, कोई व्यक्ति इस हादसे में घायल नहीं हुआ, हालांकि पेड़-पौधों और दीवारों को नुकसान जरूर पहुंचा है.
Tags: Bihar News, Chapra news, Local18
FIRST PUBLISHED : August 11, 2024, 22:10 IST