प्रयागराज: वर्ष 1899 से 1913 के बीच प्रयागराज और बनारस के बीच बिछाई गई रेल लाइन पर स्थित दारागंज स्टेशन अब इतिहास का हिस्सा बन चुका है. नया रेल ब्रिज बनने के बाद इस स्टेशन को सेवा मुक्त कर दिया गया है. प्रयागराज में संगम के सबसे नजदीक स्थित दारागंज स्टेशन, जो महाकुंभ मेले के दौरान विशेष महत्व रखता था, अब बंद कर दिया गया है. हालांकि, रेलवे बोर्ड ने इस स्टेशन का महत्व बनाए रखने के लिए कुछ नए कदम उठाने की योजना बनाई है.
झूसी और दारागंज के बीच बने नए पुल के कारण दारागंज स्टेशन से अब ट्रेनें नहीं गुजरेंगी, लेकिन इस स्टेशन की ऐतिहासिकता को संरक्षित रखने की योजना बनाई गई है. पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने स्पष्ट किया है कि दारागंज स्टेशन 100 वर्षों से अधिक पुराना है और इसके इतिहास को संरक्षित किया जाएगा. रेलवे प्रशासन इस स्टेशन की यादों को सहेजने के लिए यहां एक संग्रहालय बनाने की तैयारी कर रहा है. इसके साथ ही स्टेशन परिसर को एक छोटे रेल म्यूजियम के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है, जिससे स्टेशन का व्यावसायिक उपयोग भी हो सकेगा.
आपातकाल में हो सकेगा प्रयोग
प्रयागराज संगम के सबसे करीब स्थित दारागंज स्टेशन को, नए पुल पर रेल संचालन शुरू होने के बाद बंद कर दिया जाएगा, लेकिन रेलवे प्रशासन ने वर्तमान गंगा पुल रेलवे को सहेज कर रखने का निर्णय लिया है, ताकि आपातकालीन स्थिति में इस स्टेशन का प्रयोग किया जा सके. इस स्टेशन पर संग्रहालय परिसर और गेस्ट हाउस बनाने की योजना को लेकर रेलवे बोर्ड के पास प्रस्ताव भेजा जा चुका है, और जल्द ही इस पर कार्य शुरू किया जाएगा.
Tags: Local18, Prayagraj News, Railway News, UP news
FIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 12:31 IST