जयपुर:- इस साल सूर्य ग्रह का राशि परिवर्तन सुबह हो रहा है. इस कारण इस बार मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी को मनाया जाएगा. धर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढांढण ने लोकल 18 को बताया कि मकर संक्रांति इस साल माता पीतांबरी वस्त्रों में बाघ पर सवार होकर आएंगी और इनका उपवाहन अश्व होगा. शिक्षित वर्ग के लोगों के लिए मकर संक्रांति इस बार शुभ फलदायी रहेगा.
मकर संक्रांति की तिथि को लेकर भी इस बार कोई संशय नहीं है. सुबह से शाम तक पूर्ण रूप से पर्व रहेगा. 14 जनवरी की सुबह 8:55 बजे सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करेगा. अगर सूर्य ग्रह सूर्यास्त के पहले राशि परिवर्तन करते हैं, तो संक्रांति का पुण्यकाल उसी दिन माना जाता है. सुबह राशि परिवर्तन करने से संक्रांति का पुण्यकाल सूर्योदय से सूर्यास्त तक यानी सुबह 7:21 से शाम 5:55 तक बजे रहेगा.
पिता-पुत्र के अनोखे मिलन का साक्षी
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव अपने पुत्र शनि के घर जाते हैं और शनि मकर व कुंभ राशि के स्वामी हैं. इसलिए यह पर्व पिता-पुत्र के अनोखे मिलन का साक्षी होता है. मान्यता के अनुसार, इसी दिन भगवान विष्णु ने पृथ्वी पर असुरों का संहार कर उनके सिरों को काटकर मंदरा पर्वत पर गाड़ दिया था. तभी से भगवान विष्णु की इस जीत को मकर संक्रांति पर्व के तौर पर मनाया जाने लगा.
राशि के अनुसार जातक करें दान
धर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढांढण ने लोकल 18 को बताया कि मकर संक्रांति के दिन दान-पुण्य का विशेष महत्व है. कुंभ और मकर राशि वालों को काले तिल का दान करना चाहिए. मेष, तुला, सिंह और मिथुन राशि के जातक कंबल दान करें. वृश्चिक, धनु और मीन राशि के जातकों के लिए चावल और फल का दान करना लाभकारी होगा. वृषभ और कन्या राशि के जातक वस्त्र दान कर सकते हैं. धर्म विशेषज्ञ ने Local 18 को बताया कि कर्क राशि वाले दूध या घी दान करें. इस साल की मकर संक्रांति विद्वान और शिक्षित वर्ग के लोगों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है. व्यापारियों और कारोबारी लोगों को वस्तुओं की लागत कम होने से कुछ लाभ होने की संभावना है. अधिकांश लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा.
Tags: Dharma Aastha, Local18, Makar Sankranti, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 12:24 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.