भागलपुर. भागलपुर को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिले कई वर्ष हो गए. लेकिन अब भी भागलपुर पूरी तरीके से स्मार्ट नहीं हो पाया है. आप अभी जब भागलपुर शहर में सफर करेंगे तो आपको कई चौक चौराहों पर कूड़े का अंबार नजर आ जाएगा. लेकिन अब इसको लेकर निगम प्रशासन एक्शन में नजर आ रही है और ऐसे में यंत्र तंत्र कूड़ा फेंकने वालों पर कार्रवाई भी करने की बात कही गई है. हालांकि कार्रवाई की बात अभी तक सिर्फ कागजों में है. कार्रवाई किसी पर की नहीं गई है. लेकिन अब जुर्माना लगाने का प्रावधान निकाला गया है. खासकर होटल व रेस्टोरेंट संचालक पर अत्यधिक निगम प्रशासन नजर बनाएगी.
जब इसको लेकर मेयर वसुंधरा लाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नवनियुक्त नगर आयुक्त डॉ. प्रीति कुमारी ने शहर का जब हाल जाना तो उन्हें सबसे अधिक शिकायत कूड़े को लेकर मिले. हर एक चौक चौराहे पर कूड़े का जमावड़ा लगा होता है. रेस्टोरेंट संचालक के द्वारा कूड़े को कहीं भी डंप कर दिया जाता है. जिससे शहर की बदतर स्थिति हो जाती है. उन्होंने बताया कि अब सभी रेस्टोरेंट व होटल वालों के लिए अलग से टीम बनाई जा रही है. साथ ही उसके लिए एक गाड़ी भी अलग से दी जा रही है.
यह व्यवस्था पहले भी लागू की गई थी लेकिन यह चल नहीं पाई. लेकिन अब इसको सख्ती से लागू कराया जा रहा है. नगर आयुक्त प्रीति कुमारी ने बताया कि सभी जोनल प्रभारी को अपने-अपने इलाके में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर सख्ती से काम करने का निर्देश दिया गया है. वहीं उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि पहले होटल व रेस्टोरेंट वाले को समझाएं अगर यह लोग नहीं मानेंगे तो इस पर जुर्माना लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि जुर्माना की राशि 5000 भी हो सकती है. क्योंकि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट जरूरी है. इससे खाद तैयार की जाती है. साथ ही शहर को स्वच्छ रखने में मदद करता है.
डंपिंग जॉन में भी अलग किया जाएगा कचरा
वहीं उन्होंने बताया कि डंपिंग जॉन में कचरा को अलग करने की तैयारी की जा रही है. यहां कचरा अलग कर प्लास्टिक को रिसाइकिल करने की भी तैयारी चल रही है. इससे निगम को भी लाभ होगा. प्लास्टिक मुक्त भी होगा.
FIRST PUBLISHED : October 13, 2024, 22:23 IST