पटना. दीपावली और छठ के अवसर पर यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में गाड़ी संख्या 02250/02249 दिल्ली-पटना- दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन और पटना के रास्ते दिल्ली से बरौनी के लिए गाड़ी संख्या 04054/04053 नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन किया जायेगा. इससे यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी और वे त्योहारों का आनंद अपने परिवार के साथ मना सकेंगे.
पटना और दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन
गाड़ी सं. 02250 दिल्ली-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 24 एवं 31 अक्टूबर को दिल्ली से 23.55 खुलकर अगले दिन 07.15 बजे गोविंदपुरी, 10.05 बजे प्रयागराज एवं 13.25 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 14.35 बजे बक्सर, 15.23 बजे आरा एवं 15.55 बजे दानापुर रुकते हुए 16.40 बजे पटना जं. पहुंचेगी.
वापसी में, गाड़ी सं. 02249 पटना-दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस पटना से 25 अक्टूबर एवं 01 नवम्बर को पटना से 17.50 बजे खुलकर, 18.10 बजे दानापुर, 18.45 बजे आरा, 19.40 बजे बक्सर, 21.30 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए अगले दिन 00.30 बजे प्रयागराज एवं 03.45 बजे गोविंदपुरी रूकते हुए 11.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इस स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच, द्वितीय एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02-02 कोच, तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 04 कोच, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे.
पटना के रास्ते बरौली और नई दिल्ली के बीच
गाड़ी सं. 04054 नई दिल्ली-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल 27, 30 अक्टूबर, 02 एवं 05 नवम्बर को नई दिल्ली से 14.20 बजे खुलकर 21.15 बजे गोविंदपुरी रूकते हुए अगले दिन 00.15 बजे प्रयागराज, 03.25 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 04.45 बजे बक्सर, 05.45 बजे आरा, 06.55 बजे पटना जं., 08.40 बजे मोकामा रूकते हुए 11.00 बजे बरौनी पहुंचेगी.
वापसी में, गाड़ी सं. 04053 बरौनी-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 28 एवं 31 अक्टूबर, 03 एवं 06 नवम्बर, 2024 को बरौनी से 12.30 बजे खुलकर 14.05 बजे मोकामा, 16.00 बजे पटना जं., 16.55 बजे आरा, 18.20 बजे बक्सर, 19.40 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 23.00 बजे प्रयागराज रूकते हुए अगले दिन 02.00 बजे गोविंदपुरी एवं 09.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच, शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 10 कोच होंगे.
Tags: Bihar News, Local18, PATNA NEWS, Railway News
FIRST PUBLISHED : October 14, 2024, 21:25 IST