जमुई. आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड धारी लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. आयुष्मान कार्ड से अब लोग बुखार, डायरिया जैसी छोटी बीमारियों का भी इलाज निजी अस्पताल में करवा सकेंगे. इन बीमारियों को भी अब आयुष्मान कार्ड के दायरे में लाया गया है और लोग 5 लाख के दायरे में ही इन सभी बीमारियों का भी इलाज करवा पाएंगे. गौरतलब है कि इससे पहले छोटी बीमारियों को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति थी. लोगों के बीच यह धारणा थी कि केवल सिजेरियन और गंभीर बीमारियों का इलाज ही आयुष्मान कार्ड के दायरे में कराया जा सकता है. लेकिन इसे अब पूरी तरीके से साफ कर दिया गया है, और अब छोटी बीमारियों को भी इसके तहत इलाज के दायरे में लाया गया है.
अब इन बीमारियों का इलाज भी करवा सकेंगे लोग
दरअसल, आयुष्मान भारत योजना से संबद्ध सरकारी और निजी अस्पतालों में लोग अब बुखार डायरिया जैसे सामान्य बीमारियों का भी इलाज करवा सकेंगे. सामान्य मेडिसिन विभाग के तहत आने वाली उन सभी बीमारियों का इलाज इस योजना के स्मार्ट कार्ड के तहत पांच लाख रुपए तक के दायरे में ला दिया गया है. हालांकि यह सुविधा केवल आयुष्मान कार्ड से संबद्ध अस्पतालों में ही दी जाएगी. इन बीमारियों को लेकर अब मेडिसिन की सुविधा भी अस्पतालों में उपलब्ध रहेगी.
इसके लिए जाना पड़ेगा सरकारी अस्पताल
इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड से इलाज करवाने वाले लोगों को सिजेरियन और डिलीवरी के लिए केवल सरकारी अस्पतालों में ही जाना पड़ेगा. डिलीवरी और उस दौरान होने वाली सिजेरियन ऑपरेशन की सुविधा निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड के दायरे में उपलब्ध नहीं होगी. सभी जिले के कई बड़े सरकारी अस्पतालों को आयुष्मान कार्ड से संबद्ध कर दिया गया है. बताया जाता है कि निजी अस्पतालों में गड़बड़ी सामने आने के बाद सरकार ने इन अस्पतालों में डिलीवरी और सिजेरियन पर रोक लगा दी है. ऐसे में अगर आप भी छोटी बीमारियों से परेशान है और आपको किसी निजी अस्पताल में इलाज करवाना है तथा आपके पास आयुष्मान कार्ड बना हुआ है तब आप इस योजना के तहत उसने जिस अस्पताल में जाकर भी मुफ्त इलाज करवा सकते हैं.
Tags: Ayushman Bharat Cards, Bihar News, Jamui news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 23:32 IST