Homeउत्तर प्रदेशअब मात्र 1500 रुपए में बुक करें चंपारण से अयोध्या धाम का...

अब मात्र 1500 रुपए में बुक करें चंपारण से अयोध्या धाम का लग्जरी टूर पैकेज…

-


पश्चिम चम्पारण. ज़िलेवासियों को अब अयोध्या धाम के दर्शन में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना होगा. जिले में श्रद्धालुओं के लिए एक ऐसी सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिसके तहत कोई भी व्यक्ति सिर्फ 1500 रूपए में दो रात तथा एक दिन के टूर पैकेज में अयोध्या धाम के दर्शन कर सकेगा. अयोध्या धाम के दर्शन के बाद श्रद्धालु, हनुमान गढ़ी तथा सरयू नदी के मनोरम दृश्यों का भी आनंद ले सकेंगे. खास बात तो यह है कि चम्पारण से अयोध्या धाम का ये सफर किसी बस या ट्रेन से नहीं, बल्कि लग्ज़रियस एयर कंडीशनर वैन से पूरा करना है. वैन में आपको पानी की बोतल तथा हल्के फुल्के स्नैक्स की सेवा बिल्कुल मुफ्त दी जाएगी.

अयोध्या धाम के लिए शुरू हुई ट्रैवल की खास सुविधा
अयोध्या धाम के लिए निजी तौर पर ट्रैवल की सुविधा उपलब्ध कराने वाले बेतिया निवासी गोकुल बताते हैं कि बेतिया से अयोध्या के लिए स्थाई तौर पर न तो किसी बस की सुविधा है, और न ही किसी ट्रेन की. ऐसे में श्रद्धालुओं को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है. हालांकि जिनके पास सुविधा है वो अपने निजी वाहन से या फिर किसी खास ट्रेन से अयोध्या को जाते हैं. लेकिन अधिक खर्च होने की वजह से अधिकांशतः श्रद्धालुओं का यह सपना पूरा नहीं हो पाता है. बस, श्रद्धालुओं की इसी इच्छा को पूर्ण करने के लिए उन्होंने पश्चिम चम्पारण ज़िले से अयोध्या धाम तक खुद की ट्रैवल सुविधा उपलब्ध कराई है.

लग्ज़रियस सुविधा के साथ धाम घूमने का मौका
गोकुल बताते हैं कि श्रद्धालुओं के लिए ट्रैवल की ये सुविधा बेहद कम खर्च में प्लान की गई है.हालांकि ट्रैवल के दौरान उन्हें बेहद खास तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.इनमें एयर कंडीशन में सफर, एलईडी स्क्रीन पर मनपसंद शो देखने का मज़ा, बड़े आकार वाली कंफर्टेबल सीट, चार्जिंग प्वाइंट, पानी की बोतल, स्नैक्स के पॉकेट्स इत्यादि शामिल हैं.

खास बात यह है कि इसके लिए आपको सिर्फ 1500 से 1800 रूपए ही खर्चने होंगे. दरअसल, गोकुल ने एक 24 सीटर ट्रैवलर को मॉडिफाई करवाकर 19 सीट वाले फूली एसी, एलईडी स्क्रीन तथा होम थिएटर से लैस, बेहद कंफर्ट जोन वाले वाहन में कन्वर्ट करवाया है, जिसमें आपको घर वाली फील आएगी तथा बिल्कुल भी थकान महसूस नहीं होगा.

यात्रा के साथ दी जा रही है रहने की भी सुविधा
बता दें कि यात्रा की बुकिंग करवा चुके श्रद्धालुओं को ज़िले के एक नियत प्वाइंट से रिसीव किया जाएगा. अयोध्या पहुंचने पर उन्हे एक खास एसी होटल में रहने की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी. होटल में फ्रेश होने के बाद श्रद्धालुओं को वाहन से ही अयोध्या धाम तथा सरयू नदी के दर्शन कराए जाएंगे. इसके बाद हनुमान गढ़ी की यात्रा श्रद्धालुओं को खुद ही करनी होगी. तीनों स्थलों के दर्शन के बाद श्रद्धालुओं को रात्रि में वापसी हेतु वाहन में बैठाया जाएगा, जिससे वो अगली सुबह अपने जिले में निर्धारित प्वाइंट पर होंगे.

Tags: Bihar News, Champaran news, Local18



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts