अमेठी: श्रम विभाग बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने के लिए कई योजनाओं का संचालन कर रहा है. इनमें से एक खास योजना है अटल आवासीय विद्यालय योजना, जिसका लाभ श्रमिकों के बच्चों को मिलेगा. यदि आप श्रमिक हैं और अपने बच्चों का एडमिशन कराना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. श्रम आयुक्त कार्यालय के तहत बच्चों का निःशुल्क एडमिशन करवाया जाएगा और उन्हें शिक्षा के साथ आवासीय सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी. पढ़ाई के दौरान बच्चों की सभी आवश्यकताओं का ध्यान श्रम विभाग द्वारा रखा जाएगा.
पंजीकरण शुरू, कर सकते हैं आवेदन
वर्ष 2024-25 में आप श्रम विभाग के माध्यम से इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. अटल आवासीय विद्यालय, अयोध्या जिले में स्थित है और इसके लिए अमेठी की सभी तहसीलों में श्रम आयुक्त कार्यालय की ओर से विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही आप श्रम कार्यालय में जाकर भी इस योजना में आवेदन कर सकते हैं. योजना के अंतर्गत कक्षा 1 से लेकर इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई निःशुल्क कराई जाएगी. इसके अलावा, अगर बच्चे आगे उच्च शिक्षा या प्रोफेशनल कोर्स करना चाहते हैं, तो इसके लिए भी श्रम विभाग अनुदान देकर उनकी पढ़ाई जारी रखने में मदद करेगा, ताकि अभिभावकों को आर्थिक तंगी के कारण बच्चों की शिक्षा में बाधा न आए.
पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज
योजना में पंजीकरण कराने के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे, जिनमें श्रमिक का श्रम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक और बच्चों के प्रमाण पत्र शामिल हैं. इन दस्तावेजों को जमा करने के बाद आपका आवेदन दर्ज कर लिया जाएगा. आवेदन के बाद एक परीक्षा होगी, जिसके आधार पर बच्चों का चयन और एडमिशन किया जाएगा.
100% मिलेगा योजना का लाभ
सहायक श्रम आयुक्त, गोविंद यादव ने बताया कि इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके साथ ही श्रमिकों के लिए कई अन्य योजनाएं भी संचालित हो रही हैं. योजना का लाभ लेकर श्रमिक परिवारों के बच्चे बिना किसी आर्थिक परेशानी के अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं. सभी योग्य श्रमिक आवेदन कर सकते हैं, और उन्हें इस योजना का शत प्रतिशत लाभ मिलेगा.
Tags: Amethi news, Ayodhya, Education Policy
FIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 11:43 IST