आईएमडी ने बताया है कि 5 अगस्त को हिमाचल के मैदानी इलाकों के कई जगहों पर बारिश हो सकती है.5 अगस्त के लिए बिलासपुर, मंडी, सिरमौर, सोलन और उना में येलो अलर्ट जारी किया है.
Himachal-Haryana Weather Update: हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश के कारण तबाही जारी है. कहीं बादल फटने के वजह से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है तो कहीं पहाड़ गिरने से रास्ते बंद हो गए हैं. दुकान, घर, होटल और पुल तक बह गए हैं. वहीं कई लोग लापता भी हो गए हैं. इस बीच मौसम विभाग ने बताया है कि 9 अगस्त तक मौसम खराब रह सकता है. राज्य के कुछ हिस्सों में मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की जा सकती है. वहीं पश्चिमी विक्षोभ के 6 अगस्त की रात को सक्रिय होने से हरियाणा व दिल्ली-एनसीआर में 7 से 12 अगस्त तक बारिश होने की संभावना. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है. हरियाणा में फिलहाल मानसून रुठा हुआ है.
हिमाचल में अभी तक करीब 77 लोगों की जान चली गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राज्य को अभी तक 655 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. आईएमडी ने बताया है कि 5 अगस्त को हिमाचल के मैदानी इलाकों के कई जगहों पर बारिश हो सकती है. वहीं पहाड़ी इलाकों में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि भारी बारिश के साथ वज्रपात हो सकता है. आईएमडी ने यह येलो अलर्ट अगले 5 दिनों के लिए जारी किया है. 5 अगस्त के लिए बिलासपुर, मंडी, सिरमौर, सोलन और उना में येलो अलर्ट जारी किया है.
1 जून से लेकर 4 अगस्त तक हरियाणा में केवल 165 एमएम बारिश दर्ज की गई है. जबकि सामान्य तौर पर राज्य में 217.0 एमएम बारिश होनी चाहिए थे. आईएमडी के मुताबिक 5 अगस्त को हरियाणा के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश हो सकती है. इसके अलावा आईएमडी ने 8 और 9 अगस्त को वज्रपात के साथ भारी बारिश हो सकती है.
FIRST PUBLISHED : August 5, 2024, 06:50 IST