Rajasthan LIVE News: उदयपुर में हुई चाकूबाजी में घायल छात्र देवराज की मौत हो गई. देवराज का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा. देवराज के समर्थन में अंतिम यात्रा निकाली गई, जहां लोगों ने अमर रहे के नारे लगाए. साथ ही उदयपुर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की है. देवराज के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं राजस्थान में एक बार फिर मानसून की रफ्तार बढ़ने वाली है. 22 अगस्त से राजस्थान में बारिश का एक और दौर शुरू हो सकता है, इसके लिए कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं जयपुर में स्कूटी सवार की पीट-पीटकर हत्या करने वाले दोनों आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.