Homeदेशअमृतसर एयरपोर्ट पर जा रहा था शख्स... पुलिस को देखते ही सकपका...

अमृतसर एयरपोर्ट पर जा रहा था शख्स… पुलिस को देखते ही सकपका गया, फिर…

-


नई दिल्ली: इन दिनों देश में ड्रग्स तस्करी के मामले बढ़ गए हैं. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अमृतसर एयरपोर्ट से जितेंद्र पाल सिंह उर्फ जस्सी को गिरफ्तार किया जस्सी UK भागने की फिराक में था लेकिन इसके खिलाफ स्पेशल सेल ने LOC जारी की हुई थी. जस्सी UK में बीते 17 साल से रहा रहा है इसके पास UK का ग्रीन कार्ड है. ड्रग केस में UK कनेक्शन सामने आया. दिल्ली पुलिस सेल ने 2 अक्टूबर को 5000 करोड़ की कोकीन पकड़ी थी और 4 लोगों को इस मामले में अब तक गिरफ्तार किया था जस्सी के तौर पर ये 5वीं गिरफ्तारी थी.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की पूछताछ में आरोपियों ने कई अहम खुलासे किए हैं. दिल्ली पुलिस ने 2 अक्टूबर को 5 हजार करोड़ की कोकीन पकड़ी थी और 4 लोगों को इस मामले में अब तक गिरफ्तार किया था. जस्सी के तौर पर इस मामले में यह 5वीं गिरफ्तारी है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इस ड्रग्स सिंडिकेट के पीछे पैन इंडिया माड्यूल है. 5 हजार करोड़ की यह कोकीन पूरे देश में सप्‍लाई होनी थी. इस सिंडिकेट के तार ब्रिटेन, दुबई, मुंबई और दिल्ली से जुड़े हैं.

पढ़ें- अरे ये क्‍या! अक्‍टूबर में विदाई के वक्‍त अचानक क्‍यों आगे बढ़ने लगा मानसून, 4 राज्‍यों में तेज बारिश का अलर्ट

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की पूछताछ में दुबई में मौजूद एक भारतीय नागरिक वीरेंद्र वसोवा का नाम सामने आया है. वसोवा भारत मे ड्रग्स मामले में गिरफ्तार भी हो चुका है और जमानत मिलने के बाद दुबई शिफ्ट होकर इंटरनेशनल ड्रग्स कार्टेल का बड़ा माफिया बन गया है. तुषार गोयल और वसोवा पुराने दोस्त है और वसोवा ने ही तुषार को ड्रग्स नेक्सेस में अपने साथ जोड़ा था. वसोवा ने कोकीन की हर खेप की डिलीवरी के बदले में 3 करोड़ रुपये तुषार को देने की डील की थी.

वसोवा ने इस सिंडिकेट से जुड़े ब्रिटेन में मौजूद जस्‍सी को भारत जाने के लिए कहा था, जिसके बाद तुषार से मिलने और ड्रग्स डील के लिए जस्‍सी ब्रिटेन से दिल्ली पहुंचा था, जहां पर तुषार ने उसे पंचशील इलाके के एक होटल में रुकवाया था और फिर दोनों गाजियाबाद और हापुड़ माल लेने के लिए जाते थे. मुंबई में जिस शख्‍स को कोकीन सप्लाई किया जाना था, उस शख्‍स की पहचान भी स्‍पेशल सेल ने कर ली है और मुंबई में रेड्स जारी है. वसोवा लंबे वक्त से दुबई से कोकीन की डील से जुड़ा हुआ बताया जाता है. इंटरनेशनल एजेंसियों को वीरेंद्र वसोवा को लेकर इनपुट्स शेयर किए गए हैं, जिससे उसे दुबई में दबोचा जा सके. साथ ही वीरेंद्र वसोवा के डी कंपनी के साथ लिंक भी खंगाले जा रहे हैं.

Tags: Delhi police, Drug peddler



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts