अयोध्या. प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में नाविक ना सिर्फ श्रद्धालुओं को मां सरयू का भ्रमण कराएंगे बल्कि प्रभु श्रीराम से जुड़ी कहानियां भी सुनाएंगे. इसके अलावा भगवान राम की नगरी आने वाले श्रद्धालुओं को अब राम नगरी में प्रत्येक भाषा में जानकारी भी देंगे.
भगवान राम की प्रियजा पवित्र सरयू नदी में नौका विहार करने वाले नाविकों को प्रशिक्षित किए जाने की तैयारी शुरू की गई है. पर्यटन विभाग अब सभी भाषाओं में रामनगरी की पौराणिकता और प्राचीनता के साथ आध्यात्मिकता को लेकर नाविकों को प्रशिक्षित करेगा.
अयोध्या के नाविक भी करेंगे गाइड का काम
नौका विहार कराते-कराते राम भक्तों को अयोध्या के इतिहास और उसकी पौराणिकता की सही जानकारी मिलेगी. साथ ही वह अपनी भाषा शैली में ही अयोध्या की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. यह एक सराहनीय पहल है और दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को सबसे ज्यादा समस्या भाषा शैली को लेकर होती है. अयोध्या में अब इसको लेकर के पर्यटन विभाग बेहतर सुविधा देने जा रहा है. बीते दिनों जहां पंडा समाज के गाइड को प्रशिक्षित किया गया था. अब उसी तर्ज पर नाविकों को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि अयोध्या आने वाले भक्तों को सही और सटीक जानकारी दी जा सके. पर्यटन विभाग और उत्तर प्रदेश सरकार की पहल का अयोध्या के संत समाज भी स्वागत कर रहे हैं.
श्रद्धालुओं को उनकी भाषा में मिलेगी जानकारी
संतों ने लोकल 18 को बताया कि राम भक्तों के लिए बहुत ही अच्छा और सराहनीय पहल है. अब अन्य भाषा शैली के आने वाले राम भक्तों को इसमें सहूलियत भी होगी. साथ ही उन्हें रामनगरी की पौराणिकता के बारे में भी जानकारी मिलेगी. भगवान राम की नगरी में रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद से ही विश्व के मानचित्र पर स्थापित है. देश-दुनिया के श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं. ऐसे में राम भक्तों के सहूलियत के लिए लगातार योगी सरकार काम कर रही है और उसी तर्ज पर अब रामलला के नगरी पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को सही जानकारी उनकी भाषा शैली में मिले, इसको लेकर अब नाविकों को भी प्रशिक्षित किए जाने की कवायदे शुरू की जा रही है.
पर्यटन विभाग नाविकों को करेगा प्रशिक्षित
पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर आरपी यादव ने लोकल 18 को बताया कि जिस तरह देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं को गाइड पूरी जानकारी देते हैं. उसी तरह आप अयोध्या के नाविक भी श्रद्धालुओं को प्रभु श्रीराम से जुड़ी कहानी बताएंगे. अयोध्या के मठ मंदिर और ऐतिहासिक धरोहर के साथ सांस्कृतिक महत्व को भी बताएंगे. इसके लिए इनको प्रशिक्षित भी किया जाएगा.
Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Local18, Saryu River, UP Tourism Department
FIRST PUBLISHED : September 13, 2024, 20:08 IST