दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार (26 जनवरी) को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो मनीष सिसोदिया ही डिप्टी सीएम होंगे। जंगपुरा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने ये बड़ी बात कही है। वहीं, जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से आप उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा कि, ”लोग अरविंद केजरीवाल को दोबारा सीएम के रूप में देखना चाहते हैं। मैं जंगपुरा के लोगों से आग्रह करना चाहता हूं कि अब जब पूरी दिल्ली अरविंद केजरीवाल को चुन रही है, तो उन्हें मुझे भी चुनना चाहिए ताकि मैं शिक्षा पर और अधिक काम कर सकता हूं और अरविंद केजरीवाल के दृष्टिकोण के साथ मिलकर काम कर सकता हूं। मैं जंगपुरा की बेहतरी के लिए काम करूंगा।”
जंगपुरा में चुनावी सभा में अरविंद केजरीवाल ने कहा “पिछली बार आठ विधानसभा में बीजेपी के विधायक जीते। उन्होंने अपने यहां कोई काम नहीं होने दिया। आठों ने अपनी विधानसभा नर्क बना दी। आप लोग ऐसी गलती भूलकर भी मत करना। जंगपुरा से आप लोग डिप्टी सीएम के रूप में मनीष सिसोदिया जी को चुनकर विधानसभा भेज देना।” वहीं, सिसोदिया ने कहा “जंगपुरा से मेरे जीतने पर यहां का एक-एक भाई और बहन डिप्टी सीएम बनेगा। यहां के लोगों का काम रोकने किसी की हिम्मत नहीं होगी।”
बीजेपी पर साधा निशाना
जंगपुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “जिस-जिस को जीरो बिजली का बिल चाहिए, वे आम आदमी पार्टी को वोट दें और जिसको महंगी बिजली का बिल चाहिए वे भाजपा को वोट दें। भाजपा ने घोषणा कर दिया है कि अगर उनकी सरकार आई तो वे जीरो बिजली के बिल, बिजली पर सब्सिडी बंद कर देंगे। वे मुफ्त बिजली के खिलाफ हैं।”
यह भी पढ़ें-
‘AAP मॉडल’ या ‘BJP मॉडल’, केजरीवाल ने जनता से कहा- ‘आप तय करें कहां खर्च होगा पैसा’
Chunav Manch: चुनाव मंच में शामिल हुईं सांसद बांसुरी स्वराज, आप सरकार पर साधा निशाना