अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में आज एक और हिंदू मंदिर मिला. मामला जिले के दिल्ली गेट थाना क्षेत्र के सराय मियां इलाके का है. स्थानीय हिंदुओं को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर मंदिर को खुलवाया और उसकी साफ सफाई करवाई. इस दौरान वहां भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद रहा. मंदिर के अंदर शिवलिंग और खंडित मूर्तियां भी मिली हैं. यह मंदिर कई साल पुराना बताया जा रहा है.
स्थानीय हिंदुओं का कहना है कि आसपास के लोगों ने इस मंदिर पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था. आपको बता दें कि कल अलीगढ़ के बन्ना देवी थाना क्षेत्र के सराय रहमान में भी एक मंदिर मिला था. दरअसल, अलीगढ़ के सराय मिया क्षेत्र में घनी मुस्लिम आबादी है. कुछ स्थानीय हिंदुओं को जानकारी मिली कि उस जगह पर काफी सालों से एक मंदिर है, जो जीर्ण शीर्ण अवस्था में है और काफी समय से वहां कोई पूजा नहीं हुई.
सूचना मिलते ही आज बजरंग दल, बीजेपी और अन्य हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोग मौके पर पहुंच गए. जब उन्होंने उस मंदिर को खोला तो वहां पर शिवलिंग के साथ-साथ कई सारी खंडित मूर्तियां भी मिलीं. लोगों ने उसकी साफ सफाई कर जयकारे लगाए.
डर के मारे पलायन कर गई हिंदू आबादी: पूर्व मेयर
भाजपा नेत्री और पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने बताया कि सराय मियां में मिला यह मंदिर 100 साल पुराना है. डर की वजह से यहां से हिंदू आबादी पलायन कर गई थी. यह माहौर समाज का मंदिर और उसकी धर्मशाला है.आज ही मुझे सूचना मिली और आज ही मैं यहां आ गई. मूर्तियां खंडित अवस्था में मिली हैं. हम अपने मंदिर और धर्मशाला की रक्षा करेंगे. पूरा माहौर समाज और हिंदू समाज अब इस पर काम करेगा.
क्या बोले बजरंग दल के सह संयोजक
बजरंग दल के महानगर सह संयोजक अंकुर शिवाजी ने बताया कि दिल्ली गेट थाना क्षेत्र के सराय मियां में मिला मंदिर बहुत प्राचीन है. कल हमें सराय रहमान में जिस अवस्था में मंदिर मिला था, उसी तरह आज यहां भी मिला है. यह मंदिर चारों तरफ से बंद था और ताले लगे हुए थे. हमने मंदिर की साफ सफाई की है. खंडित मूर्तियों को हटा दिया गया है.
क्या कह रहे हैं स्थानीय मुसलमान
स्थानीय मुसलमान मंदिर पर कब्जे के आरोप को बेबुनियाद बता रहे हैं. इसी इलाके में रहने वाले मोहम्मद अकील कुरैशी का कहना है कि यह मंदिर कम से कम 50 साल पुराना है. जब से मैंने होश संभाला है, करीब 20 साल से मंदिर के आसपास कोली समाज के लोगों को रहते हुए देखा है. हम सभी लोग प्यार से रहते हैं. यह मंदिर खुला हुआ था. गली के लोगों ने दीवार उठाकर इसकी मरम्मत कराई. मंदिर के सामने धर्मशाला है. मुसलमान उसकी देखभाल करते हैं. जबकि ताहिर कहते हैं कि यहां के कोली समाज के लोग आपको सही बात बताएंगे. मंदिर पर कब्जे के आरोप बेबुनियाद हैं.
क्या कह रही है पुलिस
अलीगढ़ के सीओ सिटी अभय पांडे ने बताया कि थाना दिल्ली गेट के सारी मियां में एक मंदिर का प्रकरण संज्ञान में आया है. वहां कुछ लोग गए और साफ सफाई करके पूजा अर्चना की है. इस पूरे मामले पर पुलिस प्रशासन ने नजर रखी हुई है. किसी अवैध कब्जे की बात अभी तक प्रकाश में नहीं आई है. आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी.
Tags: Aligarh news, Aligarh News Today, Local18
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 21:43 IST