अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ के थाना गोंडा क्षेत्र के गांव नगला बलराम से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पति सहित ससुराल वालों ने मिलकर विवाहिता के साथ मारपीट की है। इस दौरान ससुराल के लोगों ने मौके पर पहुंचे विवाहिता के परिजनों के साथ बदसलूकी भी की और उनके साथ लाठी डंडों से जमकर मारपीट की।
इस घटना में विवाहिता के पिता, मां सहित आधा दर्जन मायके पक्ष के लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। गंभीर हालत में विवाहिता के पिता को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।
क्या है पूरा मामला?
थाना जवां क्षेत्र गांव रिगसपुरी निवासी निसार खान ने अपनी बेटी आसमा की 4 वर्ष पूर्व थाना गोंडा क्षेत्र के गांव नगला बलराम में निकाह किया था। आसमा के पति को जुआ सट्टा खेलने की लत थी। जिसका आसमा विरोध करती थी। विरोध करने पर आसमा का पति उसके साथ आए दिन मारपीट करता था।
सोमवार को भी पति ने आसमा के साथ जमकर मारपीट की। घटना की सूचना आसमा ने फोन द्वारा अपने परिजनों को दी। जानकारी होने पर आसमा के पिता, मां, भाई और अन्य परिजन थाना गौंडा के गांव नगला बलराम में पहुंचे और घटना का विरोध किया। इस पर ससुरालीजनों ने आसमा के पिता सहित अन्य मायके पक्ष के लोगों के साथ लाठी डंडों से जमकर मारपीट की।
आसमा के पिता निसार खान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें लेकर अन्य घायल परिजन जिला मलखान सिंह अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले में कार्यवाही की बात कर रही है। इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और लोग हैरान हैं कि क्या इन लोगों में कानून का कोई खौफ नहीं है? (इनपुट: प्रदीप)