Homeदेशअल्लू अर्जुन की जेल में गुजरी रात, सुबह-सुबह आए बाहर, 'झुकेगा नहीं'...

अल्लू अर्जुन की जेल में गुजरी रात, सुबह-सुबह आए बाहर, ‘झुकेगा नहीं’ स्टाइल वाला दिखा अंदाज, देखें पहली झलक

-



नई दिल्ली. एक रात जेल में गुजारने के बाद ‘पुष्पाभाऊ’ यानी साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन रिहा हो गए हैं. शुक्रवार को हैदराबाद पुलिस ने उन्हें फिल्म ‘पुष्पा 2- द रूल’ की प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में महिला की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. बाद में तेलंगाना कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को जमानत दे दी थी. इसके बावजूद एक्टर को रात जेल में ही बितानी पड़ी. जेल के पिछले गेट से अल्लू वापस घर की ओर लौटे. जेल से रिहा होने के बाद एक्टर का पहला वीडियो सामने आया है, जो वायरल हो रहा है.

अल्लू अर्जुन को गिरफ्तारी के बाद चंचलगुडा सेंट्रल जेल लाया गया था. कुछ घंटों के बाद खबर आई कि उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. हालांकि बाद में, एक्टर को 50,000 रुपए के प्राइवेट बॉन्ड पर तेलंगाना हाईकोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी थी. लेकिन फिर भी उन्हें रात जेल में गुजारनी पड़ी. अब जेल से बाहर आने के बाद उनका पहला वीडियो वायरल हो रहा है.

जेल से बाहर आकर फैंस का किया अभिवादन
एक्टर को चार हफ्ते के लिए बेल मिली है. जेल से बाहर निकलने के बाद उन्होंने हाथ जोड़कर प्रशंसकों और मीडिया का अभिवादन किया. उनकी रिहाई के बाद उनके फैंस को हूटिंग करते और उनके नाम के नारे लगाते देखा गया. अल्लू अर्जुन अपने पिता अल्लू अरविंद के साथ जेल से निकलते नजर आए. जेल से रिहा होते ही एक्टर गीता आर्ट्स प्रोडक्शन हाउस पहुंचे, यहां से वह अपने घर जाएंगे. जेल से बाहर आने के बाद एक्टर का पहला वीडियो सामने आया है, जो वायरल हो रहा है.

जेल से बाहर आने के बाद पली वीडियो वायरल
इस वीडियो में अल्लू अर्जुन अपनी बीएमडब्लू कार में बैठे दिखाई दे रहे हैं. वह कार की फ्रंट सीट पर बैठे ‘झुकेगा नहीं’ वाले अंदाज में नजर आए. यहां देखें ये वीडियो-





Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts