Homeदेशअहसानुल हक ने किये थे बड़े कांड, CBI ने 6 आरोपियों पर...

अहसानुल हक ने किये थे बड़े कांड, CBI ने 6 आरोपियों पर दायर की दूसरी चार्जशीट

-


हाइलाइट्स

नीट यूजी 2024 प्रश्नपत्र लीक मामले में सीबीआई ने दूसरी चार्जशीट दाखिल की. ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल समेत छह आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल.

पटना. केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई (CBI) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी 2024) के पेपर लीक मामले में छह आरोपियों के खिलाफ दूसरा आरोपपत्र दाखिल किया है. सीबीआई ने इस मामले में आईपीसी की धारा 120-बी, 201, 409, 380, 411, 420 और 109 के तहत चार्जशीट दायर की है. बता दें कि इस मामले में सीबीआई ने अब तक 40 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 58 जगहों पर तलाशी ली है.

इस दूसरे आरोप पत्र में छह आरोपी हैं. बलदेव कुमार उर्फ ​​चिंटू, सनी कुमार, डॉ. अहसानुल हक (प्रधानाचार्य, ओएसिस स्कूल, हजारीबाग और हजारीबाग के सिटी कोऑर्डिनेटर), मोहम्मद इम्तियाज आलम (उप-प्रधानाचार्य, ओएसिस स्कूल और केंद्र अधीक्षक) (5) जमालुद्दीन उर्फ ​​जमाल (एक समाचार पत्र, हजारीबाग के रिपोर्टर) और अमन कुमार सिंह. यहां यह भी बता दें कि सीबीआई ने इससे पहले 1 अगस्त को 13 आरोपियों के खिलाफ पहला आरोप पत्र दायर किया था.

गौरतलब है कि सीबीआई ने इस मामले में फोरेंसिक तकनीक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी, सीसीटीवी फ़ुटेज, और टॉवर लोकेशन जैसी तकनीकों का इस्तेमाल किया है. सीबीआई ने अपनी जांच में पाया है कि कि नीट-यूजी 2024 का पेपर 5 मई 2024 को झारखंड के हजारीबाग के ओएसिस स्कूल में लीक हुआ था. सीबीआई ने इस मामले में जांच जारी रखी है और अन्य आरोपियों और संदिग्धों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. जांच पूरी होने के बाद पूरक आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा.

आरोप पत्र भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दाखिल किया गया है, जिसमें धारा 120-बी के तहत आपराधिक साजिश, धारा 109 के तहत उकसाना, धारा 409 के तहत आपराधिक विश्वासघात, धारा 420 के तहत धोखाधड़ी, धारा 380 के तहत चोरी, धारा 201 के तहत साक्ष्यों को गायब करना और धारा 411 के तहत बेईमानी से चोरी की गई संपत्ति प्राप्त करना शामिल हैं.

इसके अतिरिक्त, ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल, जिन्हें सिटी कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया था और उप-प्राचार्य, जिन्हें एनटीए ने NEET UG-2024 परीक्षा के संचालन के लिए केंद्र अधीक्षक नियुक्त किया गया था, के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (जैसा कि 2018 में संशोधित किया गया) की धारा 13(2) के साथ धारा 13(1)(ए) के तहत ठोस आरोप लगाए गए हैं.

दरअसल, जांच में पता चला है कि ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. अहसानुल हक ने NEET UG 2024 परीक्षा के लिए हजारीबाग के सिटी कोऑर्डिनेटर के तौर पर, उसी स्कूल के वाइस प्रिंसिपल और NEET UG 2024 परीक्षा के लिए सेंटर सुपरिंटेंडेंट मोहम्मद इम्तियाज आलम के साथ मिलकर अन्य आरोपियों के साथ मिलकर NEET UG प्रश्नपत्र चोरी करने की साजिश रची थी.

अब तक इस NEET पेपर लीक मामले में कुल 48 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सीबीआई ने इस पेपर लीक के लाभार्थी उम्मीदवारों की भी पहचान कर ली है और आवश्यक कार्रवाई के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के साथ उनका विवरण साझा किया है. बाकी गिरफ्तार आरोपियों के संबंध में जांच और अन्य पहलुओं के संबंध में आगे की जांच जारी है.

Tags: Bihar News, CBI Court, CBI investigation, Neet exam, Patna News Today



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts