पटना. बिहार के अधिकांश शहरों में आज सुबह से ही मौसम सुहाना हो गया है. बिहार की राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में बीते 2 दिनों से झमाझम बारिश हो रही है. आज भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 16 सितंबर को दक्षिण बिहार के तीन जिलों में अत्यंत भारी बारिश वहीं दो जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने दक्षिण बिहार के सभी 19 जिलों में तेज बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है.
मौसम विभाग के अनुसार बिहार के रोहतास, कैमूर और औरंगाबाद के कुछ-कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है जबकि गया, नवादा, अरवल में भारी बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं राजधानी पटना और उसके आसपास के जिलों में भी मानसून सक्रिय रहेगा. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार आज दक्षिण बिहार में मॉनसून बेहद सक्रिय रहेगा. गरज चमक के साथ बारिश होगी साथ ही ठनका भी गिरने की प्रबल संभावना है. इस खतरे को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
आज इन शहरों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार 16 सितंबर को बिहार के भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद में अत्यंत भारी बारिश जबकि गया और नवादा में भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. इसके अलावा बक्सर, भोजपुर, पटना, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय और बेगूसराय में तेज बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने की सावधान रहने की अपील
वहीं, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई के अनेक जगहों पर मध्यम से तेज बारिश हो सकती है. उत्तर बिहार के सभी 19 जिलों के एक या दो जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. आज दक्षिण बिहार में ही बारिश और बिजली गरजने की अधिक संभावना है. ऐसे में लोगों को सचेत रहने की सलाह दी गई है.
Tags: Bihar News, Bihar weather, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 07:34 IST