Homeदेशआज सामने आएंगी कई चुनौतियां, मुश्किल भरा होगा समय, काम में नहीं लगेगा मन

आज सामने आएंगी कई चुनौतियां, मुश्किल भरा होगा समय, काम में नहीं लगेगा मन

-



9 जनवरी को पौष मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है. गुरुवार 9 जनवरी को ध्रुव योग के साथ वृद्धि योग का भी संयोग बना है. इस शुभ योग में अलग-अलग राशियों पर इसका अलग असर पड़ेगा. किसी राशि के जातकों की योजनाएं सफल होगी. उन्हें रुके हुए धन की प्राप्ति होगी. किसी राशि के जातकों को बिजनेस में भरपूर लाभ मिलेगा. इन योग का असर धनु राशि के जातकों पर भी पड़ेगा.

ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा बताते हैं कि गुरुवार का दिन धनु राशि के जातकों के लिए चुनौती भरा हो सकता है. आज का दिन इन्हें काम में मन नहीं लगेगा तथा उनके काम में कई सारी चुनौतियां सामने आ सकती हैं. हालांकि इन्हें अपनी मेहनत का परिणाम मिलेगा और कारोबार में सफलता जरूर मिलेगी.

मान और सम्मान में हो सकती है वृद्धि
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि धनु राशि के जातकों के लिए आज के दिन मान-सम्मान में वृद्धि करने वाला हो सकता है. आज अगर आप कोशिश करें तो आपको अच्छा लाभ भी मिल सकता है और आपकी तरक्की भी हो सकती है. साथ ही आज आपको जो कुछ भी मिलेगा. वह आपकी मेहनत से ही मिलेगा. आज आपके वंश के ऊपर मंगल का अर्थ है कि आप भाग्यशाली है. आज आप अपने करियर की दिशा में नए फैसले ले सकते हैं. अगर आप किसी नए बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं तब आप आज से भी कर सकते हैं आपको उसमें सफलता मिल सकती है.

प्रेम संबंधों में आ सकती है परेशानी 
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज के दिन धनु राशि के जातकों के प्रेम संबंधों में थोड़ी बहुत परेशानी आ सकती है और आज इस कारण आपके जीवन में तनाव हो सकता है. अगर आज आपके पार्टनर से आपकी किसी बात को लेकर अनबन होती है तब आप काफी धैर्य से काम लें और परेशान ना हो. उन्होंने कहा कि आपकी खुद की गलतियों के कारण आज के दिन धनु राशि के जातकों के स्वास्थ्य में भी काफी असर देखने को मिल सकता है. गुरुवार के दिन धनु राशि के जातकों को यात्रा करने से बचना चाहिए, क्योंकि यह आपके लिए काफी खर्चीला साबित हो सकता है. गुरुवार के दिन धनु राशि के जातकों का भाग्यशाली रंग बैंगनी है, भाग्यशाली संख्या 7 है तथा भाग्यशाली समय दोपहर बाद 3:39 बजे से है.

Tags: Bihar News, Horoscope, Horoscope Today, Jamui news, Local18



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts