Last Updated:
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज के दिन धनु राशि के जातकों के जीवन में स्वास्थ्य संबंधी कई परेशानियां आ सकती है. उन्होंने बताया कि आज उन्हें कमर से लेकर आंख तक की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आज के दिन इन्हें अपने परिवार…और पढ़ें
title=धनु राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन
/>
धनु राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन
11 जनवरी 2025 को धनु राशि के जातकों के लिए काफी मुसीबतें सामने आ सकती हैं. आज के दिन इस राशि के जातकों का स्वास्थ्य से लेकर धन हानि तक हो सकता है. आज के दिन इन्हें हर कदम फूंक-फूंक कर रखना चाहिए. अपने हर निर्णय से पहले इन्हें कई बार सोचना चाहिए. अन्यथा इन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा ने बताया कि आज के दिन धनु राशि के जातकों के जीवन में धन हानि के योग बन रहे हैं. अगर कोई व्यापार से जुड़े लोग हैं, तब इन्हें इस बात को काफी गंभीरता से लेना चाहिए. अपने हर निर्णय से पहले दो बार सोचना चाहिए. अन्यथा उनके समक्ष बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है. आज के दिन धनु राशि के जातकों को अपने फैसलों पर विचार करने की जरूरत है.
स्वास्थ संबंधी आ सकती हैं कई परेशानियां
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज के दिन धनु राशि के जातकों के जीवन में स्वास्थ्य संबंधी कई परेशानियां आ सकती है. आज उन्हें कमर से लेकर आंख तक की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आज के दिन इन्हें अपने परिवार को समय देना अत्यंत आवश्यक है. अगर ये लोग ऐसा नहीं करते तब उन्हें अपनों की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि अगर कोई लोग विदेश में व्यापार करना चाहते हैं. विदेशी सामग्री की खरीद बिक्री कर उसे पैसे कमाना चाहते हैं. आज के दिन उन्हें कुछ फायदा पहुंच सकता है. आज का दिन नौकरी पेशेवर लोगों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है. आज इन्हें अपने कार्यक्षेत्र में वाहवाही मिलेगी. इन्हें अपने सहकर्मियों का अच्छा सहयोग मिलेगा.
आज के दिन करें यह काम
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज के दिन धनु राशि के रिश्तो में तनाव देखने को मिल सकता है. अगर आपकी पार्टनर के साथ किसी बात पर बहस हो, तब आज के दिन आपको चुप ही रहना चाहिए. अन्यथा बात अत्यधिक बिगड़ सकती है. धनु राशि के जातकों के परिवार में भी आज मतभेद सामने आ सकते हैं. इसलिए पारिवारिक जनों के साथ भी ने अत्यंत धैर्य के साथ बातचीत करनी चाहिए. हनुमान जी की पूजा करने से इनका भाग्य मजबूत होगा. आज के दिन इन्हें हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए, उन्हें लाल पुष्प, लाल चंदन एवं लाल नैवेद्य का भोग लगाना चाहिए. इसके अलावा आज का दिन गणेश जी की पूजा करने से भी इन्हें फायदा मिल सकता है. आज के दिन धनु राशि के जातकों का शुभ रंग हरा है और शुभ संख्या 6 है.