Homeदेशआधी रात में सनसनाती जा रही थी स्पोर्ट बाइक, पुलिस बोली-रुको जरा,...

आधी रात में सनसनाती जा रही थी स्पोर्ट बाइक, पुलिस बोली-रुको जरा, फिर…

-



सिलचर: देश में इन दिनों ड्रग्स तस्करी का मामला बढ़ता जा रहा है. सिलचर के सिलकूरी रोड पर आधी रात को स्पेशल टास्क फोर्स (STF) जांच ते लिए खड़ी थी. तभी अचानक स्पोर्ट बाइक आते दिखी. जैसे ही पुलिस ने हाथ दिया लड़का हड़बड़ा गया. इतनी ठंड में भी शख्स को पसीना आने लगा. फिर क्या था पुलिस को शक हुआ. और उसकी तलाशी लेने के बाद बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर रैकेट का खुलासा हो गया.

इस तरह म्यामांर, मिजोरम के रास्ते असम लाई गई 15 करोड़ की ड्रग्स असम पुलिस ने बरामद की. कछार पुलिस ने साहिल अहमद लस्कर को सोनाई, कछार से उस समय गिरफ्तार किया जब वह मादक पदार्थ ले जा रहा था. जब्त किए गए मादक पदार्थ में 60,000 याबा टैबलेट और 125 ग्राम हेरोइन शामिल है.

त्रिपुरा में 78 करोड़ के पकड़े गए ड्रग्स
वहीं एक दूसरे मामले में असम राइफल्स ने अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए त्रिपुरा में करीब 78 करोड़ रुपये मूल्य की 3.9 लाख मेथमफेटामाइन गोलियां जब्त कीं और एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. असम राइफल्स के सूत्रों ने बताया कि एक सावधानीपूर्वक योजनाबद्ध और त्रुटिहीन तरीके से क्रियान्वित संयुक्त अभियान में असम राइफल्स ने सीमा शुल्क विभाग और त्रिपुरा पुलिस के साथ मिलकर पूर्वोत्तर क्षेत्र में ड्रग तस्करी के गठजोड़ को एक बड़ा झटका दिया है.

सूत्रों ने बताया, “सटीक खुफिया सूचनाओं के आधार पर सुरक्षा बलों ने शुक्रवार रात को धलाई जिले के गोंडा ट्विसा इलाकों से 3.9 लाख मेथमफेटामाइन गोलियों की एक खेप पकड़ी और बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 78 करोड़ रुपये है.” म ने सिपाहीजाला जिले के मेलाघर निवासी राकेश मिया (33) को गिरफ्तार किया. असम राइफल्स के एक बयान में कहा गया, “यह बड़ी सफलता सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी के खतरे का मुकाबला करने और क्षेत्र के युवाओं की सुरक्षा के लिए सुरक्षा बलों की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है. व्यक्तियों और समुदायों पर अपने विनाशकारी प्रभावों के लिए कुख्यात मेथमफेटामाइन गोलियां (याबा गोलियां) कमजोर आबादी को निशाना बनाने वाले ड्रग सिंडिकेट की पसंदीदा हैं.”

Tags: Assam news, Drugs case



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts