ब्रजेश्वर साकी
ज्वालामुखी (कांगड़ा). हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी में पुलिस ने बुधवार देर रात नाके के दौरान एक गाड़ी से 357 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने जिस गाड़ी से चरस बरामद की है, उस पर हिमाचल प्रदेश सरकार लिखा गया था. हालांकि, पुलिस की पूरी जांच पड़ताल करने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि आखिर यह गाड़ी किसकी थी और किस डिपार्टमेंट में लगाई गई थी. बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी करवाई शुरू कर दी है. मामले की पुष्टि डीएसपी ज्वालामुखी ने की है.
जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी ज्वालामुखी विजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम टिहरी रोड़ पर नाके पर थी. इसी दौरान यहां पुलिस ने हिमाचल प्रदेश सरकार लिखी हुई एक गाड़ी से 357 ग्राम चरस बरामद की. नाके के दौरान पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में खाने के लिए रखे गए टिफिन बॉक्स के बीच से चरस बरामद की गई. पुलिस ने इस मामले को लेकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिन्हें आज गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. फिलहाल, आरोपियों की पहचान सचिन पुत्र देशरान निवासी परगी पोस्ट ऑफिस समेला जिला मंडी, जबकि दूससे की विनय कुमार पुत्र जगदीश चंद निवासी कसेटी पोस्ट ऑफिस पैइसा जिला कांगड़ा के रूप में हुई है. पुलिस जांच में सामने आया है कि कांगड़ा का रहने वाला आरोपी ज्वालामुखी अस्पताल में ही फोर्थ क्लास की सेवाएं दे रहा है.
थाना प्रभारी बोले-नशे को जड़ से मिटाएंगे
गौरतलब है कि ज्वालामुखी पुलिस ने पहली बार थाना प्रभारी विजय कुमार के नेतृत्व में इतनी बड़ी चरस की खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है.थाना प्रभारी विजय कुमार ने इस मामले को लेकर कहा कि क्षेत्र में नशे को जड़ से खत्म करना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी और उसके लिए वह दिन रात अपनी टीम के साथ पूरी करवाई करने में लगे है, जो आगे भी जारी रहेगी.
Tags: Drugs case, Drugs Peddler, Drugs Problem, Drugs trade
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 13:24 IST