Indian Army College: अक्सर देखा गया है कि पैरेंट्स को अपने बच्चों की भविष्य को लेकर चिंता रहती है. यह चिंता तब और होती है जब बच्चा 12वीं पास कर चुका होता है. 12वीं पास करने के बाद पैरेंट्स को यह चिंता होती है कि किस कॉलेज में इसका एडमिशन कराएं, जहां से पढ़ाई करने के बाद अच्छी सैलरी पैकेज वाली नौकरी मिल जाएं. ऐसे ही आर्मी के एक कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां एडमिशन मिलने पर 52 लाख सैलरी वाला पैकेज मिलता है.
आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (AIT)
आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पुणे (AIT) पुणे विश्वविद्यालय से संबद्ध एक ग्रेजुएट इंजीनियरिंग कॉलेज है. यह भारत में दिघी हिल्स, अलंदी रोड क्षेत्र में स्थित है. केवल सेना कर्मियों के बच्चों को ही यहां एडमिशन मिलता है. एडमिशन जेईई मेन परीक्षा के माध्यम से दिया जाता है. AIT आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (AWES) के अंतर्गत कार्य करती है. भारतीय सेना के सबसे सीनियर अधिकारी, भारतीय सेना के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (COAS) इसके बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष होते हैं.
आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (AIT) में कोर्स वाइज सीटों की संख्या
आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (AIT) ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट इंजीनियरिंग कोर्स प्रदान करता है. नीचे दिए सभी कोर्स अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) द्वारा अनुमोदित हैं और सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय से संबद्ध हैं.
ग्रेजुएट (4 वर्ष की अवधि)
कंप्यूटर इंजीनियरिंग- 120 सीटें
इलेक्ट्रॉनिक्स और टेली कम्युनिकेशन- 120 सीटें
इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी- 60 सीटें
मैकेनिकल इंजीनियरिंग- 60 सीटें
पोस्ट ग्रेजुएट (दो वर्ष की अवधि)
डेटा साइंस- 24 सीटें
आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (AIT) में मिलता है 52 लाख का पैकेज
आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (AIT) में वर्ष 2022-23 के कैंपस प्लेसमेंट के लिए 85 कंपनियां आई थी. कैंपस प्लेसमेंट में 34 छात्रों को 20 लाख रुपये सालाना, 136 छात्रों को 10 – 20 लाख रुपये सालाना और 101 छात्रों को 10 लाख रुपये सालाना का पैकेज मिला है. वहीं सबसे अधिक 52 लाख रुपये का पैकेज मिल है.
ये भी पढ़ें…
जेईई एडवांस्ड में लड़कियों में द्विजा पटेल रहीं टॉपर, यहां देखें टॉपर्स लिस्ट
मैथ्स की महारथी है द्विजा, कंप्यूटर सा तेज दिमाग… IIT-JEE एडवांस्ड में अब गाड़े झंडे, लड़कियों में किया टॉप
Tags: Indian army, Jee main
FIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 14:54 IST