शिमलाः हिमाचल प्रदेश में लंबी बरसात के बाद एक बार फिर पर्यटन कारोबार पटरी पर लौटना शुरू हो गया है. एक बार फिर पहाड़ों में रौनक लौटना शुरू हो गई है. हालांकि, पर्यटक फिलहाल वीकडेज के मुकाबले वीकेंड पर ज्यादा संख्या में शिमला सहित अन्य हिल स्टेशनों का रुख कर रहे है. वहीं, पर्यटन कारोबारियों को नवरात्र के दौरान पर्टयकों के अच्छी संख्या में हिमाचल पहुंचने की उम्मीद है. इसके साथ ही अब शिमला के होटलों में ऑक्यूपेंसी बढ़ना भी शुरू हो गयी है.
शिमला के होटल कारोबारी प्रिंस कुकरेजा में लोकल 18 से बातचीत में बताया कि शिमला में अब पर्यटकों की संख्या में वृद्धि देखने को मिली है. शनिवार आते आते यह संख्या बढ़ने लगती है और वहीं सोमवार तक संख्या में कमी देखने को मिलती है. आज से 4-5 वर्ष पहले लोग मानसून के दौरान भी शिमला घूमने आया करते थे. बीते वर्षों में लगातार हो रही भूस्खलन की घटनाओं के कारण अब लोगों ने पहाड़ों का रुख करना कम कर दिया है.
मस्जिद विवाद का नहीं पड़ा पर्यटन पर असर:
प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि शिमला के मस्जिद विवाद का पर्यटन पर कोई खास असर देखने को नहीं मिला है. वह विवाद वैसे भी बहुत ज्यादा दिनों का नहीं था और अब सुलझ चूका है. हालाँकि, पर्यटकों ने थोड़ा बहुत इसके बारे में पूछताछ जरूर की थी. वहीं, नवरात्री के दौरान अच्छी संख्या में पर्यटकों के हिमाचल पहुंचने की संभावना है. जल्द ही पर्यटन कारोबार के एक बार फिर पटरी पर लौटने की उम्मीद है.
FIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 07:48 IST