HomeTop Stories'आप की अदालत' में राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा, देखिए शनिवार रात...

‘आप की अदालत’ में राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा, देखिए शनिवार रात 10 बजे India TV पर – India TV Hindi

-


Image Source : INDIA TV
आप की अदालत में राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा।

Aap Ki Adalat: आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की जोड़ी लगातार सुर्खियों में रहती है। एक तरफ जहां राघव चड्ढा भारत के युवा नेताओं में अगली पायदान पर नजर आते हैं तो दूसरी तरफ परिणीति चोपड़ा ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। सुलझे हुए जवाब देने के लिए मशहूर राघव चड्ढा और अपनी चुलबुली अदाओं से रुपहले पर्दे पर छा जाने वाली परिणीति चोपड़ा आज रात 10 बजे ‘आप की अदालत’ के कटघरे से इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों के जवाब देते नजर आएंगे।

राघव और परिणीति से पूछे गए कई मुश्किल सवाल

‘आप की अदालत’ के कटघरे में मौजूद राघव और परिणीति से कई कठिन सवाल पूछे गए। राघव चड्ढा से उनके लंदन जाने को लेकर भी सवाल हुए और अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर भी। उनसे पूछा गया कि पंजाब की सरकार का रिमोट कंट्रोल कौन है? वहीं परिणीति चोपड़ा से भी उनके जीवन से जुड़े कई अहम सवाल पूछे गए। अब दोनों ने अपने ऊपर हुई सवालों की बौछारों का सामना कैसे किया, यह आप अपने फेवरेट शो ‘आप की अदालत’ में देख सकते हैं।

‘आप की अदालत’ के नाम दर्ज हैं कई बड़े कीर्तिमान

बता दें कि ‘आप की अदालत‘ में लगभग 200 जानी-मानी हस्तियां अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की बात करें तो ‘आप की अदालत’ के वीडियो 175 करोड़ से भी ज्यादा बार देखे जा चुके हैं, जो कि अपने आप में एक कीर्तिमान है। सिर्फ इतना ही नहीं, इस शो के 1100 से ज्यादा एपिसोड टीवी पर आ चुके हैं और यह यूट्यूब पर दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले न्यूज शो में शामिल है। ‘आप की अदालत’ एकमात्र ऐसा मंच रहा है जहां पर बॉलिवुड के 3 सुपरस्टार्स आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ नजर आए हैं।

Latest India News





Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts