01
प्रो. सुनील कुमार के अनुसार, धान के खेत में पानी का सही स्तर बनाए रखना बहुत महत्वपूर्ण है. अगर खेत में जरूरत से ज्यादा पानी भर दिया जाए, तो इससे पौधों की जड़ों को ऑक्सीजन नहीं मिल पाती और पौधे कमजोर होकर मर सकते हैं. इसके अलावा, अधिक पानी से मिट्टी में जरूरी पोषक तत्वों का भी क्षरण होता है, जिससे फसल की गुणवत्ता और उपज दोनों प्रभावित हो सकते हैं.