शिमला. हिमाचल प्रदेश के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है. स्थानीय मौसम विभाग ने बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी जिलों में सोमवार से चार दिनों के लिए कड़ाके की ठंड का ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने गुरुवार तक मध्य और ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी का भी अनुमान जताया है. विभाग के मुताबिक, न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया लेकिन मौसम शुष्क रहा और दिन के समय तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई.
राज्य में ताबो सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 11.6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया जबकि सुमदो, कुसुमसेरी और कल्पा में न्यूनतम तापमान क्रमश: शून्य से 5.3 डिग्री नीचे, शून्य से 4.8 डिग्री नीचे और शून्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. वहीं ऊना में न्यूनतम तापमान 1.0 डिग्री दर्ज किया गया जबकि भुंतर में तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस रहा. विभाग के मुताबिक, ऊना राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो शनिवार के 24.5 डिग्री सेल्सियस से कम है.
मौसम केंद्र ने 24 से 26 दिसंबर तक मंडी में भाखड़ा बांध जलाशय क्षेत्र और बल्ह घाटी के कुछ हिस्सों में घने कोहरे का ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, 27 दिसंबर से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और आसपास के मैदानी इलाकों के एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से प्रभावित होने की संभावना है.
शहबाज शरीफ आंखें खोलकर देखें ये तस्वीर, आतंकवाद और इस्लाम एक नहीं है, पता चल जाएगा
मौसम विभाग ने बताया कि 23-24 दिसंबर को कुछ स्थानों पर और 27-28 दिसंबर को कई स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. राज्य में किसान लगातार शुष्क मौसम और पाले के कारण चिंतित हैं. ये दोनों मौसम स्थितियां नवंबर और दिसंबर में बोई गई रबी फसलों के लिए हानिकारक हैं.
Tags: Himachal pradesh, Himachal pradesh news, India Meteorological Department, Meteorological Department, Orange Alert
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 23:40 IST