पटना. बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट में एक बार फिर खराबी का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को पटना के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज एक बार फिर से चेन्नई रवाना होने के पहले विमान इंडिगो की विमान में तकनीकी खराबी आ गई है, जिस वजह से यात्रियों को इंतजार करना और विमान देर से उड़ा. इस विमान में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी सवार थे.
बताया जा रहा है कि पटना से चेन्नई जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की विमान संख्या 6e597 में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी. शुरुआती जानकारी के अनुसार विमान का टायर पंक्चर हो गया था, वहीं कुछ अन्य तकनीकी खराबी भी आ गयी थी, जिस वजह विमान समय पर नहीं उड़ पाया. हालांकि विमान से जुड़ी टेक्निकल टीम ने आनन-फानन में तकनीकी खराबी को दूर किया, तब जाकर पटना एयरपोर्ट से यह फ्लाइट चेन्नई के लिए उड़ान भर सकी.
वहीं इसके बाद विमान में सवार राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर समेत अन्य यात्री चेन्नई के लिए रवाना हो सके. बता दें, इसके पहले भी जब राज्यपाल चंडीगढ़ जा रहे थे तब इंडिगो की फ्लाइट में गड़बड़ी आई थी और तब उन्हें ढाई घंटे तक इंतजार करना पड़ा था. पिछले 10 दिनों में तीसरा मौका है जब इंडिगो की फ्लाइट में तकनीकी खराब की बात सामने आई है. विमान में क्रू मेंबर समेत 175 लोग सवार थे.
FIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 16:17 IST